रियल मी नारजो 30 प्रो-5 (6 जीबी -लेकर 64 जीबी) तक के फोन की कीमत 16999 रुपये रखी गई है. जबकि (8जीबी -128 जीबी )स्मार्ट फोन की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है. वहीं इसके अलावा रियल मी नारजो 30 ए की कीमतों का भी खुलासा हो गया है। भारत में कंपनी के ग्राहकों को ये फोन काफी कम कीमत में उपलब्ध होगा. (3 जीबी -32 जीबी) के फोन की कीमत  8,999 रुपये जबकि (4 जीबी - 64 जीबी) फोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

रियल मी नारजो 30 प्रो-5 जी की खासियत जानिए-
कंपनी के इस फोन के नाम से ही पता चलता है कि ये फोन कंपनी का प्रीमियम 5 जी वेरिएंट है.
साथ ही इसमे 120 हर्ट्ज की डिस्प्ले मिल रही है. हाल में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. जिसमें खासतौर पर  48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा होगा. साथ ही इस स्मार्ट फोन में 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ तीस वाट की फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी. इसमें डॉल्बी एटमोस और हाई रिजोल्यूशन ऑडियो का भी फंक्शन दिया गया है.

रियल मी नारजो 30 ए की खासियत जानिए-
वहीं कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन की बात करें तो ये 6.5 इंच की डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी-85 के साथ मिलता है. साथ ही इस फोन में डु्अल रियर कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा की सुविधा भी है.  6,000 एमएएच बैटरी के साथ 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू के कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें-

बड़े काम की चीज हैं Google map लेकिन यह पांच इसे फीचर बनाते हैं इसे और भी खास

Realme narzo 30 सीरीज आज होगी लॉन्च, ऐसे बनें लाइव स्ट्रीम का हिस्सा