Realme का नया फोन Narzo 50 5G लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स
एमेजॉन पर लॉन्च हुआ है Realme का सस्ता और सबसे धांसू फोन. इस फोन की कीमत 15 हजार से भी कम है और इसे 24 मई से एमेजॉन से खरीद सकते हैं.

Realme Narzo 50 5G On Amazon: एमेजॉन पर लॉन्च हुआ है realme narzo 50 5G. इससे पहले इस फोन का एक और वेरियेंट मार्च में रिलीज हुआ था लेकिन उसमें 5G नेटवर्क नहीं था. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है और ये 24 मई से एमेजॉन पर मिलेगा. फोन को ब्लैक और ब्लू दो कलर में लॉन्च किया गया है. जानिये इस फोन में क्या खास बातें हैं?
See Amazon Deals and Offers here
realme narzo 50 5G के 10 बेस्ट फीचर्स
- 8.1MM की सुपर स्लिम लाइट बॉडी है. FHD स्क्रीन के साथ फोन का डिस्प्ले 6.6 inch का है.
- फोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया है. ये फोन 4G नेटवर्क की तुलना में 700% ज्यादा फास्ट चलता है
- फोन में 48MP का अल्ट्रा HD नाइटस्केप कैमरा है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है
- इस फोन में HD फोटोग्राफी मोड, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड दिये हैं.
- फोन में सुपर फास्ट साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है. बेस्ट ऑडियो के लिये डुअल स्टीरियो स्पीकर दिये हैं.
- फोन में 5000mAh है जो 33W Dart charging को सपोर्ट करती है. Dart charging भी एक फास्ट चार्जिंग फीचर है
- इस मॉडल में 4 GB RAM जिसे 11 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. और 128 GB स्टोरेज है जिसे 1 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है
- रेसिंग कार के डिजायन और स्पीड से इंस्पार्ड इस फोन में Kevlar Speed टेक्सचर डिजायन है
- फोन को ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है
- फोन की कीमत 13,999 रुपये है और इसे 24 मई से एमेजॉन से खरीद सकते हैं
New Launch Phone Realme Narzo 50 5G Specifications
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
