Realme Narzo 50 और 50 Pro भारत में होने वाले हैं लॉन्च, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स
Realme Narzo 50 Series: आने वाले Realme Narzo 50 और Narzo 50 Pro में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पंच-होल कैमरा मिल सकता है
![Realme Narzo 50 और 50 Pro भारत में होने वाले हैं लॉन्च, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स Realme Narzo 50 and narzo 50 pro india launch confirm check here price features specs and more Realme Narzo 50 और 50 Pro भारत में होने वाले हैं लॉन्च, जानिए क्या मिल सकते हैं फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/59f66a858f3a83c861226d67fbb032e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Realme ने कन्फर्म किया है कि वह 24 फरवरी, 2022 को भारत में Realme Narzo 50 सीरीज के स्मार्टफोन - Narzo 50 और Narzo 50 Pro लॉन्च करेगा. अमेजन टीजर के मुताबिक स्मार्टफोन दो कलर ग्रे और ग्रीन में आ सकता है. Realme Narzo 50 फोन में दो कॉन्फिगरेशन मिलेंगे जिसमें पहला होगा 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी और दूसरा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कीमत की बात करें तो फोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये हो सकती है. वहीं, रियलमी नार्जो 50 के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है.
आने वाले Realme Narzo 50 और Narzo 50 Pro में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पंच-होल कैमरा मिल सकता है. इन दोनों डिवाइस में 6.52 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हो सकता है.
कैमरा की बात करें तो Realme Narzo 50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिनमें 48MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. इसके अलावा इसमें 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का टरशियरी लेंस हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है.
वहीं दूसरी ओर, Realme Narzo 50 Pro में आपको 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस और वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP कैमरा फोन के फ्रंट में मिल सकता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 720 चिपसेट पर काम कर सकता है, हालांकि, Narzo 50 Pro में 1.6GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जा सकता है.
Realme Narzo 50 और Narzo 50 Pro के 5,000mAH की बड़ी बैटरी के साथ आने की उम्मीद है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा, दोनों डिवाइसों पर एंड्रॉयड 11 के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर का सपोर्ट दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Gmail Trick: आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में है लॉगिन, इन आसान तरीकों से करें पता
यह भी पढ़ें: Online Fraud: एक कोड डालते ही खाली हो रहे अकाउंट, SBI की चेतावनी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)