Realme Narzo 60 Pro: रियल मी ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन नारजो सीरीज के तहत लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Realme Narzo 60 और Narzo 60 Pro को लॉन्च किया है. बैक साइड पर आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और लेदर फिनिश देखने को मिलेगा जो फोन का इनहैंड लुक बेहतर बनाता है. इस सीरीज में आपको 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का सपोर्ट और 12+12GB का रैम सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने पहले ही दावा किया था कि ये सीरीज 2.5 लाख से ज्यादा फोटो स्टोर कर सकती हैं. इसमें ग्राहकों को 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है.
कीमत और ऑफर्स
कीमत की बात करें तो Realme Narzo 60 Pro के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी ने 23,999 रुपये में लॉन्च किया है. इसी तरह 12GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. Realme Narzo 60 के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. इसी तरह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप 15 जुलाई से खरीद पाएंगे. टॉप एंड वेरिएंट पर ग्राहकों को आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक के कार्ड पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्मार्टफोन को आप रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme Narzo 60 Pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 12GB तक की रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा मिलता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी देती है स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.
इसी तरह Realme Narzo 60 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.43 इंच की एमोलेड डिस्पले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 8GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. ग्राहक चाहे तो रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं.
कल लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी M34 5G
कल सैमसंग भारत में Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन में 6000 एमएएच की बैटरी,6.4 इंच की डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट कम्पनी देगी.
यह भी पढ़ें; Twitter: पहले की तरह बिना अकाउंट के आप फिर देख सकते हैं Tweets, लेकिन...