Realme Narzo 60x 5G Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियल मी ने भारत में Realme Narzo 60x 5G और T300 ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं. दोनों ही गैजेट्स को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. फोन में आपको 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और ईयरबड्स में 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर के साथ 30dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन मिलता है. जानिए दोनों को किस कीमत पर आप खरीद पाएंगे.
इतनी है कीमत
Realme Narzo 60x 5G को कंपनी ने 4/128GB और 6/128GB में लॉन्च किया है. फोन की कीमत 12,999 और 14,499 रुपये है. मोबाइल फोन में आपको MediaTek Dimensity 6100+ SoC TSMC 6nm प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलती है. मोबाइल फोन की अर्ली सेल 12 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जबकि पहली सेल 15 सितंबर से शुरू होगी.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में आपको 6.72 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, MediaTek Dimensity 6100+ SoC, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2MP का कैमरा है. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है.
Realme T300 ईयरबड्स भी हुए लॉन्च
स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने T300 वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं. इन्हें आप ब्लैक और वाइट कलर में खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 2,199 रुपये है. Realme T300 ईयरबड्स 12.4 मिमी डायनेमिक बेस ड्राइवर के साथ आते हैं जिसमें 10मिमी की तुलना में 24% ज्यादा वाइब्रेशन एरिया है. कंपनी के मुताबिक, इसमें टाइटेनियम कोटेड डायाफ्राम, हाई-टेंशन HTW वायर कॉइल और N52 मैग्नेट हैं जो यूजर को फुल बेस और क्लियर वोकल्स प्रदान करते हैं. इसके अलावा Realme T300 ईयरबड्स 30dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन और 4 माइक कॉल नॉइज़ कैंसिलेशन का समर्थन करते हैं. ये ईयरबड्स SBC, AAC और Dolby Atmos के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करते हैं.
ईयरबड्स के बैटरी की बात करें तो, Realme T300 ईयरबड्स 460mAh चार्जिंग केस बैटरी और 43mAh सिंगल ईयरबड बैटरी क्षमता के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स नॉइज़ कैंसलेशन के साथ 6 घंटे का प्लेबैक टाइम और सामान्य मोड में 8 घंटे का तक यूज किए जा सकते हैं. चार्जिंग केस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है.
Honor 90 भी जल्द होगा लॉन्च
चीनी कंपनी हॉनर जल्द भारत में Honor 90 को लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन को कंपनी ने अमेजन पर लिस्ट कर दिया है. चीन में ये मोबाइल फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है. इसमें आपको 200MP का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. मोबाइल फोन की कीमत भारत में 35,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: