Realme Narzo 70 Pro 5G: रियलमी के इस फोन की कीमत अचानक काफी कम हो गई है. कंपनी ने इस फोन की कीमत में 100, 200 या 500 नहीं बल्कि पूरे 2500 रुपये की कटौती की है. इतना ही नहीं, इस फोन को यूज़र्स 873 रुपये की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत हुई कम
Realme Narzo 70 Pro 5G को रियलमी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 17,998 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB वेरिएंट वाला है, जिसकी कीमत 18,998 रुपये है.
इस फोन के पहले वेरिएंट पर कंपनी 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रही है, जबकि इस फोन के दूसरे यानी टॉप वेरिएंट पर कंपनी 2,750 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रही है. इस तरह से रियलमी के इस फोन की शुरुआती कीमत 17,998 रुपये से कम होकर 15,998 रुपये हो गई है.
Realme Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी है, जिसके टॉप-सेंटर प एक पंच-होल कटआउट दिया हुआ है, जिसके जरिए यूज़र्स सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट दिया है. इस फोन की एक्सटर्नल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 50MP का है, जबकि दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ आता है.
फ्रंट कैमरा: इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया है.
बैटरी: इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
ओएस: यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: