realme narzo N55 Price in India: नया स्मार्टफोन अगर सस्ते दाम में मिल जाए तो फिर ये बात हर किसी के लिए फायदेमंद है. अगर आप सस्ते में एक नया फोन लेना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़िए. रियल मी ने हाल ही में रियल मी नारजो एन 55 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. आज से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है. वैसे ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है. लेकिन हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कई हजार रुपए की बचत कर इस फोन को सेल के पहले दिन ही खरीद सकते हैं.


इन तरीकों से सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन


रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप realme narzo N55 के बेस वेरिएंट को आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी तरह टॉप एंड वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप मोबाइल फोन को अमेजन से खरीदते हैं तो 1,000 रुपये का डिस्काउंट एचडीएफसी और एसबीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. साथ ही अमेजन और रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके नया फोन खरीदते हैं तो कुछ हजार रुपयों की बचत और कर सकते हैं.


बात अगर realme narzo N55 ले फीचर्स की करें तो स्मार्टफोन को आप 4/64GB और 6/128GB में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 36 वॉट के चार्जिंग के साथ मिलती है. फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक हेलिओ G88 चिपसेट का सपोर्ट करता है. 


इस स्मार्टफोन की भी शुरू हुई सेल


रियल मी के अलावा आज लावा ब्लेज 2 स्मार्टफोन की भी सेल शुरू हो गई है. मोबाइल फोन को आप 8,999 रुपये में अमेजन या लावा की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.5 इंच की डिस्प्ले और Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है.


यह भी पढ़ें


Pixel 7a या Pixel 6a...जानिए आपके लिए बेस्ट क्या रहेगा, 10 मई को लॉन्च होगा नया फोन