गीले हाथों से पकड़ें या धूप में चलाएं, कम कीमत में Realme ने लॉन्च किया धांसू फीचर वाला फोन
Realme Narzo N65 5G Launched: इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था, जिसके बाद अब इसे फाइनली लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को 31 मई से और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा.
Realme Narzo N65 5G Smartphone: रियलमी अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फोन लेकर आई है, जिसे सिर्फ 11 हजार 499 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह फोन कोई और नहीं बल्कि Realme Narzo N65 5G है जो कि एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 स्किन पर चलता है.
फोन को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो कि मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट से लैस है. Realme Narzo N65 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही फोन में 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इस तरह इसे धूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मीडिया डायमेनसिटी 6300 5G आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो कि 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और फोन के साथ आपको 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलती है.
कैमरा की बात करें तो Realme Narzo N65 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्पी शूटर है. इसके साथ ही फोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Realme Narzo N65 5G में मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर शामिल हैं जो होल-पंच कटआउट के पास मौजूद है. इससे हमें चार्जिंग स्टेटस और दूसरे अलर्ट की जानकारी मिलती है. यह फोन दो कलर ऑप्शन में आपको मिलता है, जिसमें मोबाइल डीप ग्रीन और एंबर गोल्ड कलर ऑप्शन शामिल हैं. इस फोन को 31 मई से ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:-
WhatsApp पर आया जबरदस्त फीचर, अब स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे 1 मिनट लंबा ऑडियो