Realme Note 1: 'नोट' सीरीज में एंट्री करेगा रियलमी, रेडमी और इनफिनिक्स को मिलेगी कड़ी टक्कर
Realme Smartphone: रियलमी कंपनी अब नोट सीरीज में भी एंट्री करने वाली है. इस सीरीज का पहला फोन Realme Note 1 हो सकता है, जो रेडमी और इनफिनिक्स की नोट सीरीज को टक्कर दे सकता है.
Realme Note Series: शाओमी और इनफिनिक्स की तरह अब रियलमी भी नोट (NOTE) लाइनअप की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी ने Realme Note Series को आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है. रियलमी के संस्थापक और सीईओ स्काई ली ने सोमवार को एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही "नोट" सीरीज के स्मार्टफोन पेश करेगी.
आपको बता दें कि शाओमी के रेडमी नोट सीरीज ने बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और यूजर्स को उनके फोन पसंद भी आए हैं. रेडमी की नोट सीरीज को इनफिनिक्स की नोट सीरीज थोड़ी बहुत टक्कर दे रही थी, लेकिन अब रियलमी की नोट सीरीज रेडमी नोट सीरीड को कड़ी टक्कर दे सकती है.
Note सीरीज लॉन्च करेगा रियलमी
इस वक्त रियलमी ने बजट सेगमेंट में सी सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करती है. उसके बाद रियलमी की नंबर सीरीज है, जिसके तहत कंपनी भारत में Realme 12 Pro Series को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के बाद रियलमी अपने प्रीमियम सेगमेंट में GT Series के स्मार्टफोन लॉन्च करती है. अब कंपनी अपनी इन लाइनअप में एक और नोट लाइनअप जोड़ने जा रही है. रियलमी नोट सीरीज के स्मार्टफोन बजट या मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकते हैं.
Get ready for something big! I'm excited to share that realme is about to launch the brand-new Note Series. Stay tuned for the latest updates! #realmeNoteSeries pic.twitter.com/MgAa2GTnkY
— Sky Li (@skyli_realme) January 15, 2024
लिहाजा, रियलमी नोट सीरीज के पहले स्मार्टफोन का नाम Realme Note 1 हो सकता है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी नोट सीरीज के पहले स्मार्टफोन में 6.67 इंच की OLED स्क्रीन हो सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद की जा रही है. यह फोन फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ आ सकता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा इसमें प्रोसेसर के लिए Mediatek Dimensity 7050 SoC चिपसेट होने की बातें भी कही जा रही है.
रेडमी और इनफिनिक्स को मिलेगी टक्कर
रियलमी नोट 1 फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का, दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो लेंस के साथ आ सकता है. इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार रियलमी के इस फोन में 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की एक बैटरी भी होने की संभावना है. रियलमी नोट 1 के इन लीक स्पेसिफिकेशन्स को देखकर लगता है कि यह फोन Redmi Note 13 और Infinix Note 30 को टक्कर दे सकता है.
The Note is Here! 🤯🔥🔥#realmeNote1 #realmeNote50 pic.twitter.com/RL1AD8WYGO
— Farsting_ID 🇮🇩 (@ThisGood15) January 15, 2024
हालांकि, अभी तक इस बात की पक्की जानकारी सामने नहीं आई है कि रियलमी कंपनी नोट सीरीज में सिर्फ एक रियलमी नोट 1 लॉन्च करेगी, या उनके साथ Realme Note 1 Pro और Realme Note 1 Pro Plus भी लॉन्च करेगी. बहरहाल, इस कंपनी ने Realme 12 Pro Series की लॉन्च का ऐलान कर दिया है, जिसे 29 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IMF ने दुनिया को दी चेतावनी, कहा- 'AI से 40% नौकरियां घटेगी और असमानता बढ़ेगी'