24GB RAM और 5200mAh की बैटरी के साथ Realme का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Realme P2 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रिलयमी ने आज अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें 24 जीबी रैम के साथ ही 5200 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है.
Realme P2 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रिलयमी (Realme) ने आज अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. रिलयमी पी2 प्रो (Realme P2 Pro) में कंपनी ने 24 जीबी रैम के साथ ही 5200 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. इसके साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है. इतना ही नहीं इसमें 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी जा रही है. आइए जानते हैं इस फोन की सारी डिटेल्स.
Realme P2 Pro Specifications
Where curves meet performance.
— realme (@realmeIndia) September 13, 2024
The #realmeP2Pro5Gis a game-changer! Immerse yourself in a 6.7" 120Hz AMOLED, 2000 nits brightness & Pro-XDR support with #FastestCurvedDisplayPhone.
Don't miss the Early Bird sale on September 17th.
Join the live stream: https://t.co/A8pWseNR5k pic.twitter.com/WSLBsotTdj
रियलमी ने अपने इस नए फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये डिस्प्ले 2000 नीट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस फोन में एआई आई प्रोटेक्शन भी दिया हुआ है जो आपकी आंखों की सेफ रखेगा. साथ ही ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है.
ये फोन रियलमी 5.0 UI एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में उतारा है. इसमें 8GB+128GB स्टोरेज, 12GB+256GB और 12GB+512GB जैसे तीन वेरिएंट्स मिलते हैं. इसके टॉप मॉडल में 12+12जीबी का डॉयनैमिक रैम मिलता है.
शानदार कैमरा सेटअप
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी का मेन कैमरा दिया हुआ है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. ये फोन स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. पावर की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 5200 एमएएच की बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 80 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. ये फोन आईपी 65 रेटिंग के साथ आता है. इसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है.
कितनी है कीमत
कंपनी ने Realme P2 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी है. वहीं इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की सेल 17 सितंबर 2024 को शाम 6 बजे से शुरू होगी. वहीं सेल में बेस वेरिएंट को 2 हजार रुपये की छूट के साथ महज 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
हेलो मैं CBI का ऑफिसर बोल रहा हूं...', बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट से ऐसे उड़ गए 72 लाख रुपये