ट्विटर पर Rishi Bagree नाम के एक व्यक्ति ने राजीव चन्द्रशेखर जोकि राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं, उन्हें एक ट्वीट में टैग किया है. ये बात हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योकि ये सीधे आपसे जुडी हुई है. दरअसल, जिस स्मार्टफोन को आप यूज कर रहे हैं ये आपके डेटा को डिफ़ॉल्ट रूप से ट्रैक करता है ताकि आपके एक्सपीरियंस को मोबाइल पर बेहतर बनाया जा सके. यानि मोबाइल कंपनियां आपके निजी डेटा पर नजर रखती है. ट्विटर यूजर ने ट्वीट में बताया कि उनके पास रियल मी का फोन है और इसमें डिफॉल्ट रूप से Enhanced Intelligent Service नाम का फीचर ऑन है जो लोगों के डेटा को सीक्रेटली ट्रैक कर रहा है. फिर चाहें SMS हो, कॉल, ईमेल या कुछ और, आपका फ़ोन सब पढ़, सुन और देख रहा है.


तुरंत हो जांच


ट्वीट के वायरल होते ही राज्य मंत्री ने Meity को इसके जांच के आदेश दिये हैं. इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किया है और कंपनी के काम-काज पर सवाल खड़े किए हैं. एक यूजर ने वनप्लस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें Enhanced Intelligent Service नाम का फीचर पहले से ऑन है. दरअसल, इस फीचर को डिफॉल्ट रूप से ऑन रखने का मकसद आपको बेहतर एक्सपीरियंस देना है. ये फीचर आपके डिवाइस फंक्शनैलिटी को इम्प्रूव करता है और इसके लिए ये सभी मेजर जानकारियों जैसे कांटेक्ट डिटेल्स, इंटरनेट यूसेज, लोकेशन, एसएमएस, और अन्य सभी चीजों पर नजर रखता है. अब ट्विटर पर यूजर्स जमकर गुस्सा जाहिर कर रह हैं और इस विषय में तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.



क्या आपके फोन में भी है ऑन?


अगर आप भी रियल मी, वनप्लस का डिवाइस यूज करते हैं तो आप इस तरह ये चेक कर सकते हैं कि क्या आपके फोन में भी ये सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन है या नहीं.



  • सबसे पहले मोबाइल फोन के सेटिंग में जाएं 

  • फिर सिस्टम सर्विस में जाएं, यहां आपको Enhanced Intelligent Service का ऑप्शन मिलेगा जो डिफॉल्ट रूप से ऑन होगा.  


क्या चीन ट्रांसफर हो रहा डेटा?


ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कंपनी और सरकार से सवाल पूछा है कि क्या हम सभी का डेटा चाइना ट्रांसफर हो रहा है? खैर अब इस मामलें की जांच हो रही है जिसपर जल्द सरकार लोगों को स्पष्टीकरण देगी. 


यह भी पढ़ें: LGBTQ+ कम्यूनिटी के लिए ट्विटर सबसे खराब प्लेटफार्म, जरा GLAAD की ये रिपोर्ट देखिए