नई दिल्ली: चीन की टेक कंपनी Realme भारत में अपना नया सुपरस्टार Realme C3 इस महीने की 6 तारीख को लॉन्च करने जा रही है. लगातार इस फोन के बारे में जानकारियां मिल रही हैं. यह फोन बिग डिस्प्ले के साथ आएगा.
नया Realme C3, पिछले साल लॉन्च हुए C2 का का अपग्रेडेड वर्जन होगा. यह अपने पुराने मॉडल से ज्यादा दमदार भी होगा. नया C3, दो वेरिएंट में आएगा. इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ड्यूल 12 MP का AI सुपर कैमरा सेटअप मिलेगा.
पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जोकि 30 दिनों का स्टैंडबाय मोड, 43.9 घंटे की कालिंग, 19.4 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक, 20.8 घंटे तक Youtube देखने की सुविधा और 10.6 घंटे तक पबजी गेम खेल सकते हैं.
परफॉरमेंस के लिए फोन में 2.0GHz की स्पीड वाला mediaTex helio G70 प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही इसमें ARM G52 GPU मिलेगा. आमतौर पर यह प्रोसेसर कम कीमत वाले स्मार्टफोन में ही देखने को मिलता है. इसमें 6.5 इंच की, मिनी ड्राप फुल साइज़ डिस्प्ले मिलेगा. ताकि विडियो देखने में यूजर्स को कोई दिक्कत न हो. यह फोन Android 10 पर काम करेगा.
नए C3 में Realme UI प्री-लोडेड होगा. कंपनी इस नए मोबाइल को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च करेगी. इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक YouTube और Facebook पेज पर दोपहर 12.30 बजे देखा जा सकेगा.
वहीं बात Realme C2 की करें तो इस समय 5,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई. इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.