नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने इंडिया में अपने X स्मार्टफोन के लिए नए अपडेट जारी किए हैं. नए अपडेट में कंपनी ने फरवरी के सिक्यूरिटी पैच के साथ ही पहले की कमियों को सुधारने की कोशिश की है. इसके साथ ही X स्मार्टफोन में अब VoWifi का सपोर्ट भी आ गया है. हालांकि यह अपडेट पहले की तरह कलर ओएस 6 पर बेस है और X सीरीज के स्मार्टफोन्स को अब भी एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलने का इंतजार है.
रियलमी ने नए अपडेट को RMX1901EX_11_A.12 वर्जन के साथ जारी किया है. इस अपडेट का साइज 220MB है. अपडेट के चेंज लॉग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एयरटेल और जियो यूजर्स के लिए VoWifi कॉलिंग का फीचर शुरू किया है. इसके साथ ही कंपनी ने पहले से स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग की वजह से आ रही कुछ कमियों को दूर किया है. कंपनी ने इस अपडेट के साथ ही कुछ नए एप्स को भी स्मार्टफोन में जोड़ा है.
फरवरी का लेटेस्ट सेक्यूरिटी पैच मिलने की वजह से स्मार्टफोन में सेक्यूरिटी से जुड़ी हुई समस्या भी दूर हो गई है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि अपडेट अभी जारी की जा रही है. यह अपडेट कुछ यूजर्स को मिल चुकी है, जबकि बाकी यूजर्स को आने वाले दिनों में मिल सकती है.
रियलमी X स्मार्टफोन की खूबियां
रियलमी X स्मार्टफोन कंपनी का पिछले साल लॉन्च किया गया सबसे कामयाब डिवाइस है. इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710SoC के साथ आता है. इसके अलावा स्मार्टफोन के 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है.