नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन X2 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को अब 8GB+256GB वेरिएंट में उतार दिया है. आपको बता दें कि Realme X2 पिछले साल लॉन्च हुआ था. मिड रेंज सेगमेंट में इसे पसंद किया जा रहा है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.


Realme X2 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन इस नए वेरिएंट को 21 जुलाई रात 8 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस फोन के अन्य वेरिएंट की कीमतों पर एक नज़र डालते हैं.




  • Realme X2: 4GB +64GB की कीमत 17,999 रुपये

  • Realme X2: 6GB +128GB की कीमत 19,999 रुपये

  • Realme X2: 8GB +128GB की कीमत 20,999 रुपये


डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन


Realme X2 में 6.4 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले लगा है जोकि 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C  और 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें,  64MP+8 MP+2MP+2MP लेंस हैं, जबकि इसके  फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Poco M2 Pro से होगा आमना-सामना


Poco M2 Pro की कीमत 13,999 रुपये से लेकर 16,999 रुपये तक जाती है. इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है.


यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए नए Poco M2 Pro  में 5000 mAh की बैटरी लगी है जोकि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48MP+5 MP+2MP+2MP लेंस हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है और यह नाइट मोड को सपोर्ट करता है.


जानिए- बच्चों का मोबाइल फोन एडिक्शन कितना खतरनाक है, माता-पिता जरूर पढ़ें ये खबर