नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना नया 5G स्मार्टफोन X50m 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खूबियां इसका डिस्प्ले, प्रोसेसर और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इतना ही नहीं इसके कई फीचर्स कंपनी के ही Realme X50 5G से मिलते जुलते हैं. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया है इसमें.


कीमत और वेरिएंट


चीन में नए Realme X50m की कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,500 रुपये) रखी है, जोकि इसके बेस वेरिएंट 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज की है. इसके अलावा इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है. कंपनी इस फोन की बिक्री चीन के बाजार में 29 अप्रैल से शुरू करेगी. नया Realme X50m स्टारी ब्लू और गैलेक्सी वाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा.


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए Realme X50m के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है, जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. जबकि इसमें 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और एक 2MP डेप्थ कैमरा भी दिया गया है.  इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP+2MP के दो कैमरे दिए गए हैं.


स्पेसिफिकेशन्स


Realme X50m में परफॉरमेंस के लिए 7nm प्रोसेस बेस्ड 2.4GHz स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है, यह इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इस फोन में 6.57-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले दिया गया है, जोकि 90.4 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ है. डिजाइन के मामले में यह कंपनी के ही Realme 6 से मिलता जुलता है.  भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें 



WhatsApp के ये चार खास फीचर्स बदल सकते हैं आपके चैटिंग का अंदाज