नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपने स्मार्टफोन की दाम बढ़ा दिए हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2020 से स्मार्टफ़ोन पर जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था. जीएसटी दर में यह बढ़ोतरी स्मार्टफोन सेगमेंट पर और अधिक प्रभाव डालेगी और इसका सीधा असर अब ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा.
हाल ही में COVID-19 महामारी ने स्मार्टफोन उद्योग को काफी प्रभावित किया है, जिससे कोम्पोनेट्स की कीमतों में बढ़ोतरी और आपूर्ति में कमी आई है. इसके अलावा, भारतीय रुपये की दर में लगातार उतार-चढ़ाव और गिरावट का सामना करना पड़ रहा है.
इसने स्मार्टफोन डिवाइस की लागत को प्रभावित किया है. इसलिए कई स्मार्टफोन ब्रांड्स ने 2019 और 2020 में पहले से ही अपने स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी थी और इसलिए आज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने 2018 के बाद पहली बार अपने स्मार्टफोन की कीमतों बढ़ा दी हैं.
Realme ने टाला Narzo की लॉन्चिंग
भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कई बड़े लॉन्च टाल दिए गये हैं. इसी बीच भारत में रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन ‘Narzo’ की लॉन्चिंग को टाल दिया है. रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने इस सीरिज में दो स्मार्टफोन Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च करने वाली थी.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन V19 के लॉन्च को भी टाल दिया है. जब तक कोरोना का केस हल नहीं होता तक तब शायद कोई बड़ा लॉन्च भारत में नहीं होगा. कोरोना से बचने के लिए सबसे जरूरी यही है कि लोग अपने घरों में ही रहें, क्योंकि यह कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.
यह भी पढ़ें
Honor 30S हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा Kirin 820 5G चिपसेट