(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्यों 5G लॉन्च होने के बाद भी फायदे का सौदा है 4G फोन खरीदना?
वर्तमान में 5G नेटवर्क की उपलब्धता भारत में केवल कुछ ही शहरों में है. आने वाले एक या दो सालों में कुछ और शहरों को 5G कवरेज मिलने की उम्मीद है. ऐसे में, 4G फोन का इस्तेमाल ही बेहतर विकल्प है.
4G Phones or 5G Phones: भारत में 5G नेटवर्क रोलआउट होना शुरू हो चुका है. टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और जियो ने काफी शहरों से 5G नेटवर्क की शुरुआत की है. कहा जा रहा है साल 2023 तक पूरे भारत में 5G नेटवर्क पहुंचने की संभावना है मगर इस बात में कितनी सच्चाई है कहना मुश्किल है. वर्तमान में कई कारण है जिसकी वजह से हम आपको अपने 4G नेटवर्क को ही इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. आइए जानते हैं वह कारण जिनकी वजह से आपको अभी के लिए 4G फ़ोन का ही इस्तेमाल करते रहना चाहिए.
5G नेटवर्क के कवरेज की वजह से
वर्तमान में 5G नेटवर्क की उपलब्धता भारत में केवल कुछ ही शहरों में हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले एक या दो सालों में किन्हीं और शहरों को 5G कवरेज मिलने की उम्मीद है. अतः कवरेज 5G नेटवर्क का वर्तमान में मेन प्रॉबलम है जिसकी वजह से आपको नए फोन पर खर्च करने से पहले एक बार सोच लेने की जरूरत है. दरअसल अगर आपका रीजन टियर I या टियर II शहर के अंदर नहीं आता है, तो आपका नया 5G फ़ोन 5G कवरेज प्राप्त करने के समय तक अपने अपडेट को लेकर ही घूमता रहेगा. इस तरह आपको फ़ोन खरीदने से पहले आपके रहने की जगह और कार्य वगेरह के क्षेत्र में 5G पहुंची है या नहीं इस बात को देखना जरूरी हैं.
कीमत के कारण
5G फोन नॉर्मली 4G फोन की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं. आप 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के सेगमेंट में 4G और 5G दोनों ही फोन खरीद सकते हैं. यदि आपके पास 5G सेवाओं के लिए कवरेज और अच्छा बजट नहीं है तो अभी के लिए 5G फोन पर ज्यादा पैसा खर्च करना एक अच्छा फैसला नहीं हो सकता है. यहां यह बात पर ध्यान देना जरूरी है कि शुरुआत में 5G डेटा पैक की कीमत 4G के बराबर तो हो सकती है, लेकिन 5G डाटा तेज़ी से खत्म हो जाता है. यदि आपका डाटा जल्दी खत्म हो जाता है तो आपको 5G फोन पर एक अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है.
परफॉर्मेंस के कारण
अभी वर्तमान की बात करें तो आप एक ही कीमत पर 5G फोन की तुलना में 4G फोन से ज्यादा परफॉर्मेंस पा सकते हैं. 4G फोन भविष्य के लिए तो अधिक सुरक्षित विकल्प नहीं हो सकता है मगर अभी के लिए अधिक पावरफुल डिवाइस है. यदि आप अपने क्षेत्र में 5G का उपयोग नहीं कर सकते हैं तो 4G फोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.
यह भी पढ़ें-
Fake Gifting Offers की मदद से चाइनीज हैकर आपको लगा सकते हैं लाखों का चूना