Rechargable LED Bulb: भारत के ज्यादातर घरों में आम तौर पर LED बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है. LED बल्ब कम पावर के इस्तेमाल में अच्छी लाइटिंग ऑफर करते हैं. हालांकि बिजली जाते ही ये बल्ब बंद हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाज़ार में अब ऐसे बल्ब आ गए हैं जो बिजली जाने के बाद भी घंटो तक जलते रहते हैं. ये रीचार्जेबल LED बल्ब होते है. इन्हें इनवर्टर बल्ब भी कहा जाता हैं. ये मार्केट में काफी ट्रेंड कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम Halonix Prime 12W B22 Inverter rechargebale Emergency led Bulb है.


Halonix Prime 12W B22 Inverter rechargebale Emergency led Bulb


हेलोनिक्स प्राइम 12W B22 इन्वर्टर रिचार्जबेल इमरजेंसी एलईडी बल्ब को आप अमेजन से परचेज कर सकते हैं. अगर इसकी कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे सिर्फ 595 रुपये में खरीद सकते हैं. नॉर्मल LED बल्ब से कम्पेयर करने पर इसकी कीमत तकरीबन दोगुनी है, लेकिन ये नॉर्मल LED बल्ब से काफी ज्यादा बेहतर हैं. यह आपको घंटों तक लाइट प्रोवाइड कर सकता है. ये LED बल्ब इतना शानदार है कि बिजली जाने के बाद तकरीबन 4 घंटे तक ये जलता रहता हैं. ऐसे में, आप इमरजेंसी के समय इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस तरह के बल्ब को अलग से चार्ज करने की जरूरत भी नहीं होती है. ये खुद ही चार्ज भी होते रहते हैं. 


Rechargable LED Bulb की खासियतें 


अगर खूबियों की बात करें तो ये बल्ब बिजली कटौती के दौरान 4 घंटे तक लगातार लाइटिंग बैकअप देने में सक्षम है. इसमें एक शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने में 8-10 घंटे का समय लग जाता है. इसके अलावा, ये 12W का इन्वर्टर इमरजेंसी एलईडी बल्ब ऑन रखने पर अपने आप चार्ज हो जाता है. इसका उपयोग आपके घर, खुदरा दुकानों, अस्पताल में, आपके ड्राइंग रूम और बाथरूम में किया जा सकता है. इसमें आपको 6 महीने की वारंटी भी मिल जाती है.


iPhone का महंगे से महंगा मॉडल क्यों खरीदते हैं लोग? यहां जानें इससे जुड़े 4 कारण