24GB डाटा, OTT एक्सेस और Unlimited कॉलिंग, Jio के इस Annual प्लान में मिल रहे अनगिनत फायदे
Jio Value Plan: जियो के वैल्यू प्लान में 189 रुपये, 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. अगर आप बेस्ट रिचार्ज की तलाश में हैं तो आपके लिए 1899 रुपये वाला प्लान सही साबित हो सकता है.
![24GB डाटा, OTT एक्सेस और Unlimited कॉलिंग, Jio के इस Annual प्लान में मिल रहे अनगिनत फायदे Recharge Plan Hike Jio 1899 Annual Plan 24GB Data Unlimited Calling OTT Platform Access 24GB डाटा, OTT एक्सेस और Unlimited कॉलिंग, Jio के इस Annual प्लान में मिल रहे अनगिनत फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/4266a2ef62ae1c3b12059bd131be75891721095129187706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jio Recharge Plan: इस महीने की शुरुआत में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया था. जियो के पास अपना बड़ा यूजरबेस है. अगर आप भी एक जियो यूजर है तो यहां हम आपको एक ऐसे वैल्यू प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि रोज 5 रुपये के खर्च में आपको 11 महीने के लिए Unlimited कॉलिंग और डाटा ऑफर करता है.
भले ही जियो के प्लान महंगे हैं लेकिन वैल्यू सेगमेंट के इसके प्लान सबसे सस्ते हैं. इन प्लान्स का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि आपको एक लंबी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा मिलता है. जियो की तरफ से यूजर्स को मिलने वाले वैल्यू प्लान्स 189 रुपये, 479 रुपये और 1899 रुपये वाले हैं.
लंबी वैलिडिटी के लिए ये प्लान रहेगा बेस्ट
अगर आपको लंबी वैलिडिटी चाहिए तो आप जियो का 1899 रुपये वाला प्लान ट्राई कर सकते हैं. जियो का ये प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. इस प्लान का रोजाना का खर्च 5.6 रुपये के करीब है. अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इसमें आपको 24GB डाटा पूरे वैलिडिटी टाइम में मिलता है. इसके अलावा आपको इस प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है.
इसके साथ ही 479 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन और 189 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इन प्लान्स में 6GB और 2GB डेटा के साथ आपको SMS मिलते हैं. इसके अलावा दूसरे बेनिफिट्स अन्य प्लान्स जैसे ही हैं.
एक एनुअल प्लान ये भी
जियो के दूसरे एनुअल प्लान की कीमत की बात की जाए तो ये 3599 रुपये में आता है. इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इसमें यूजर्स को डेली 2.5जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी बेनिफिट मिल रहा है. इसके साथ ही 100 एसएमएस की भी सर्विस मिल रही है.
यह भी पढ़ें:-
Apple ने भारत में बनाया रेवेन्यू का नया रिकॉर्ड, जानें चीन में सालाना कितना पैसा बनाती है कंपनी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)