Recharge Plan Under Rs 50: ग्राहकों को आकृषित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों तरह-तरह के प्लान पेश करती रहती हैं. इनमें कुछ प्लान महंगे होते हैं तो कुछ काफी सस्ते. टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते प्लान भी बेनिफिट्स के मामले में कम नहीं होते हैं. आज हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई के उन प्लान के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 50 रु से भी कम है.


जियो का 39 रु वाला प्लान



  • इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है.

  • इसमें रोज 100 एमबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग बेनेफिट और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

  • डेली 100 एमबी के बाद आपको 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा.


एयरटेल का 49 रु वाला प्लान



  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.

  • इसमें 38.52 रु का टॉकटाइम मिलता है हालांकि कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लगता है.

  • इस प्लान में कुल 100 एमबी डेटा भी दिया जाता है.

  • एयरटेल ने अपनी ये प्लान साइट पर लिस्ट किया है.


वीआई का 49 रु वाला प्लान



  • इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है.

  • 14 दिनों के लिए कुल 100एमबी डेटा मिलेगा.

  • प्लान कंपनी की ऐप से रिचार्ज कराने पर 100 के बजाय 200 एमबी डेटा मिलेगा.


अन्य सस्ते प्लान


एयरटेल



  • 19 रु वाले प्लान में 2 दिन के लिए 200 एमबी डेटा देती है.

  • 48 रु वाले प्लान में 3 जीबी डेटा मिलता है.

  • 20 रु के प्लान में 14.95 रु का टॉकटाइम मिलता है.

  • 10 रुपये प्लान मं 7.47 रुपये टॉकटाइम मिलता है.


जियो



  • 11 रु के प्लान में 1 जीबी और 21 रु वाले प्लान में 2 जीबी डाटा मिलता है.


वीआई



  • वीआई के 20 रु वाले प्लान में 14.95 रु और 30 रु वाले प्लान में 22.42 रु का टॉकटाइम मिलता है.

  • 10 रु वाले प्लान में आपको 7.47 रु का टॉकटाइम मिलता है.


यह भी पढें: 


Google Map में आ रहा खास फीचर, रास्ते में पड़ने वाले Toll का चार्ज बताएगा


अब WhatsApp के जरिए हो सकता है Covid-19 वैक्सीन स्लॉट बुक, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस