(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन कैप्चर कार्ड की मदद से Sony PS5 पर अपने गेमप्ले को करें रिकॉर्ड और स्ट्रीम, यहां जानें कैसे
अगर आप PlayStation5 पर गेम खेलने के साथ-साथ इसे रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. हम आपको कुछ खास कैप्चर कार्ड के बारे में बता रहे हैं.
सोनी ने अपने नए PS5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस PS5 Digital Edition की कीमत 39,990 रुपये है, जबकि इसके डिस्क वर्जन की कीमत 49,990 रुपये है. गेमिंग लवर्स को यह कितना लुभाएगा इसका पता आने वाले दिनों में चल जाएगा, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे खास कैप्चर कार्ड के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से आप सोनी PS5 पर अपने गेमप्ले को रिकॉर्ड और स्ट्रीम कर सकते हैं.
लाइव गेमर अल्ट्रा यह कॉम्पैक्ट साइज में है. GC553 तीन पोर्ट्स के साथ आता है जिसमें 2 HDMI और एक टाइप-सी पोर्ट है. यह 2160p30 (4k30fps), 1440p60, 1080p120 और 1080p60 फॉर्मेट रिकॉर्ड कर सकता है, जो कि यूजर्स के लिए मजेदार रहेगा.यह हाई क्वालिटी पर स्ट्रीम कर सकता है.
लाइव गेमर BOLT लाइव गेमर BOLT 4K फ्रेम एचडीआर 10 और फुल एचडी को प्रति सेकंड 240 फ्रेम पर रिकॉर्ड करने वाला दुनिया का पहला एक्सटर्नल वीडियो कैप्चर डिवाइस है. GC555 में थंडरबोल्ट 3 पोर्ट टेक्नोलॉजी गेमर्स को PlayStation5 से उनके गेमिंग कारनामों को पकड़ने और उन्हें एचडीआर में 60 फ्रेम प्रति सेकंड में 4K में कनेक्टेड लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ट्रांसफर करने की अनुमति देता है.
लाइव गेमर पोर्टेबल 2 प्लस यह 1080p60 फुटेज में रिकॉर्ड करते हुए 4Kp60 गेमप्ले पेशकश करने वाला पहला कैप्चर कार्ड है. यह पीसी-फ्री मोड और हाई क्वालिटी वाले माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. कैप्चर कार्ड किसी भी प्लेटफॉर्म के साथ कम्पैटबल है. यह किसी भी ड्राइवर को इंस्टाल करने और हटाने की सुविधा देता है. इस कार्ड की मदद से MP4 और MOV रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है.
ये भी पढ़ें
Apple ने iphone यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट iOS 14.5, अब बिना मास्क हटाए अनलॉक होगा फोन Amazon Mega Salary Days Sale में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही 50% तक की छूट, यहां जानें सभी ऑफर्स