बेशक कोरोना (Corona) का खौफ कम हुआ है और चीजें पहले की तरह पटरी पर लौटने लगी हैं, लेकिन कोरोना काल ने हमें बहुत कुछ सिखा दिया. इसी कड़ी में जो नई और सबसे अहम चीज लगभग हर घर में देखने को मिली, वो थी ऑनलाइन क्लास (Online Class) या फिर वर्क फ्रॉम होम (Work From Home). इन दोनों ही चीजों के लिए गूगल मीट (Google Meet), माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) और जूम (Zoom) जैसे प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण रहे. इनकी मदद से लोगों ने क्लास और मीटिंग की. इनमें सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला प्लेटफॉर्म गूगल मीट रहा. अब भी कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासें चल रही हैं तो लोग मीटिंग के लिए इसका सहारा ले रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे एक ट्रिक जिससे आप गूगल मीट पर चल रही क्लास या मीटिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं.


इस तरह करें रिकॉर्डिंग


गूगल मीट पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. अगर आप रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें.



  • अपने फोन या डेस्कटॉप पर गूगल मीट को ओपन करें और जिस मीटिंग में जाना है उस पर Start या Join करें.

  • किसी भी मीटिंग को जॉइन करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे Activities के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपके सामने कई विकल्प नजर आएंगे, लेकिन आपको सिर्फ Recording वाला ऑप्शन चुनना है.

  • इसके बाद Start Recording का ऑप्शन चुनें.

  • जब आप रिकॉर्डिंग शुरू करेंगे तो इसका नोटिफिकेशन मीटिंग में मौजूद दूसरे लोगों तक चला जाएगा.

  • रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए फिर से Activities में जाकर Stop Recording पर क्लिक कर दें.


इन बातों का रखें ध्यान


यहां आपको बताना चाहेंगे कि Google Meet पर आप तभी वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे जब Google Workspace एडमिनिस्ट्रेटर आपके अकाउंट के लिए रिकॉर्डिंग ऑन रखेगा. इसके अलावा आपका उस मीटिंग के ऑर्गेनाइजर होने या उसी कंपनी में काम करते हैं तो भी आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


कैसे पता लगाएं कि क्या आपका Google अकाउंट हैक किया गया है, ये रहा पूरा प्रोसेस


65W फास्ट चार्जिंग वाले Realme फोन पर ₹9000 की छूट, 36 मिनट में होता है फुल चार्ज, जानें कीमत