WhatsApp Data Recover: इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनियाभर में लोकप्रिय है. इसे दुनियाभर में कई लोग इस्तेमाल करते हैं. जब यूजर्स नए फोन पर स्विच करते हैं या कोई सॉफ्टवेयर की प्रॉबल्म हो जाती है तो कई बार यूजर्स वॉट्सऐप मैसेजेस (WhatsApp Messages) रिकवर नहीं कर पाते हैं. ऐसे में, कभी-कभी यूजर्स का कुछ जरूरी डाटा जैसे डॉक्यूमेंट्स, इमेल, फोटो को खो जाते हैं. राहत की खबर ये है कि ये मैसेजेस रिकवर किए जा सकते है. इनको रिकवर करने का एक आसान तरीका है. ऐसा करके यूजर्स अपने डाटा को रिकवर और रिस्टोर कर सकते हैं. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते है.


Google Drive पर स्टोर होता है चैट बेकअप


वॉट्सऐप अपने चैट बैकअप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव पर स्टोर करके रखता है. ऐसे में, भले ही ऐप से सब कुछ डिलीट हो जाए या किसी कारण से इसे एक्सेस करने में मुश्किल आए, तो आप Google ड्राइव पर मौजूद अंतिम चैट बैक अप से अपने सभी मैसेजेस को रिकवर कर सकते हैं, लेकिन चैट बैकअप रिकवर करने से पहले यह जरूरी है कि आप चैट बैकअप स्टोर कर लें.


WhatsApp Chat Backup कैसे स्टोर करें



  • अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप खोलें.

  • इसके बाद ऐप के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

  • फिर सेटिंग्स में जाकर चैट पर क्लिक करके चैट बैकअप में जाएं

  • इसके बाद उस गूगल अकाउंट को चुनें, जिसमें आप अपनी चैट का बैकअप स्टोर करना चाहते हैं.

  • अब बैक अप पर टैप करें.


इसके अलावा, आप अपनी चैट के लिए ऑटोमेटिक बैकअप फीचर को भी चालू कर सकते हैं. इसके लिए आप डेली, वीकली या मंथली ऑप्शन को चुन सकते हैं.


WhatsApp मैसेज को कैसे रिकवर करें



  • वॉट्सऐप इंस्टॉल कर, इसे खोलें और OTP से नंबर वेरिफाई करें

  • वेरिफिकेशन के बाद रिस्टोर पर टैप करें.

  • रिस्टोर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें. बैक अप पूरा होने के बाद आपकी चैट आपको मिल जाएगी.

  • आपकी चैट रिकवर होने के बाद वॉट्सऐप आपकी मीडिया फाइलों को भी रिस्टोर कर देगा.


Whatsapp Emoji Reactions: व्हाट्सएप के इस धांसू अपडेट से चैट्स करना होगा मज़ेदार