Xiaomi से एक बड़ी गलती हो गई है, दरअसल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 10 के लॉन्च से पहले ही उसके स्पेसिफिकेशन से लेकर डिजाइन तक सारी महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो गई है. Xiaomi ने गलती से अपनी वेबसाइट (Caschy’s Blog) पर फोन से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां पोस्ट कर दी. कंपनी के इस गलती के कारण Redmi 10 के लॉन्चिंग से पहले ही उससे जुड़ी सारी जानकारियां सामने आ चुकी है.


हालांकि Xiamoi ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर लिया था पर गैजट 360 के अनुसार तब तक फोन से जुड़ी सारी खूबियां और उसके डिटेल्स वायरल हो गए थे. Xiamoi के गलती से किए गए पोस्ट के मुताबिक इस फोन को पहले 13 अगस्त को लॉन्च करना था पर कंपनी ने इसे 13 अगस्त को लॉन्च नहीं किया. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन को अगस्त के आखिरी सप्ताह में चीनी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi 10 पिछले साल आई एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 9 का अपग्रेडेड वर्जन है. Xiamoi  के लिए डेटा के अनुसार इस फोन में क्वाड कैमरा, पंच होल डिस्पले जैसे फीचर्स मिलेंगे.


ये हैं Redmi 10 के फीचर्स


Xiamoi द्वारा गलती से लीक जानकारी के अनुसार Redmi 10 में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंज का डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा कंपनी द्वारा 60Hz पैनल का अपग्रेडेड प्रोसेसर भी दिया जाएगा. Redmi 10 Xiamoi के अन्य  बेहतरीन एंड्रॉइड फोन की तरह वेरिएबल रिफ्रश रेट टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है.


तीन स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगी Redmi 10


लीक हुए जानकारी से पता चला है कि Redmi 10 तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपल्बध होगी.


पहला 4GB RAM + 64GB स्टोरेज

दूसरा 4GB RAM + 128GB स्टोरेज

तीसरा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज

इस कलर ऑप्शन में मिलेगी Redmi 10


यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकती है.  कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू कलर.


50MP का मिलेगा क्वाड कैमरा


लीक जानकारी के अनुसार इस फोन में रियर में चार कैमरे मिलेंगे. फोन के पीछे 50MP वाला मेन सेंसर क्वाड कैमरा मिलेगा. इसके साथ 8MP वाला अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा भी मिलेगा. इस फोन में मैक्रो और डेप्थ शूट करने के लिए 2-2MP का सेंसर कैमरा मिलेगा. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा फोन में मिलेगा.


5000mAh की मिलेगी मजबूत बैट्री


इस फोन में 5000mAh की मजबूत बैट्री 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.


यह हो सकती है फोन की कीमत


अबतक फोन की कीमत क्या रहेगी इसका खुलासा नहीं हुआ है पर अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत लगभग 13,600 रुपये के आसपास रहेगी.


इस फोन से हो सकता है कड़ा मुकाबला


इस फोन का मुकाबला POCO M3 से हो सकता है. क्योंकि POCO M3 में भी Redmi 10 के जैसे ही हर फिचर मौजूद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि Xiamoi  का Redmi 10  को अपनी ओर कितना लुभा पाती है.


यह भी पढ़ें:


जन आशीर्वाद यात्रा की आज से होगी शुरुआत, मोदी सरकार के 39 मंत्री देश भर में 212 लोकसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद से अशरफ गनी का इस्तीफा, बोले- खून खराबा रोकने के लिए उठाया ये कदम