Redmi 12 Series Sale: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी सस्ते स्मार्टफोन की वजह से बजट सेगमेंट के लोगों की पहली पसंद है. हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. कंपनी ने Redmi 12 4G और 5G स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं. ये दोनों फोन 1 अगस्त को लॉन्च किये गए थे और इनकी पहली सेल 4 अगस्त को थी. सेल के महज 24 घंटे के भीतर कंपनी को 3 लाख ऑर्डर मिले जो शाओमी के एक्सपेक्टेशन से ज्यादा था. फिलहाल दोनों फोन आउट ऑफ़ स्टॉक हैं और कम्पनी की वेबसाइट इस फोन के लिए बंद है. स्मार्टफोन की अगली सेल 8 अगस्त को शुरू होगी.
Redmi 12 5G की एक खास बात ये है कि ये भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर से लैस है. ये प्रोसेसर एक फ्लैगशिप-स्तरीय 4nm आर्किटेक्चर का दावा करता है जो तेज़ कनेक्टिविटी को सक्षम करता है और 5G की पूरी क्षमताओं को अनलॉक करता है.
कीमत ये है
रेडमी 12 स्मार्टफोन की कीमत 4/128GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये है जबकि 6/128GB के लिए 10,499 रुपये है. Redmi 12 5G को कंपनी ने तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 4/64GB, 6/128GB और 8/256GB है. फोन की कीमत क्रमश: 10,999, 12,499 और 14,499 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट और MI की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
स्पेक्स
Redmi 12 में 6.79 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी, MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. रेडमी 12 5G की बात करें तो इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6.79 इंच FHD+ Display, 5000 एमएमएच की बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है.
कल लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन
कल कोरियन कंपनी सैमसंग Galaxy F34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन की कीमत वैसे कंपनी ने कुछ हद तक रिवील कर दी है. फ्लिपकार्ट पर टीज किए गए पोस्टर में कंपनी ने प्राइस के 3 अंक बताए हैं जो है 16,xx9. स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 120hz को सपोर्ट करने वाली Amoled डिस्प्ले मिलेगी.
यह भी पढ़ें; बारिश के मौसम में फ्रिज की खास देखभाल है जरूरी, लापरवाही पर खाना हो सकता है असुरक्षित