Redmi 12 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की आ गई तारीख, कंपनी ने शेयर किया टीजर
कंपनी ने इसको लेकर एक टीजर ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें, स्मार्टफोन के इस मॉडल को पहले ही दुनिया भर के कुछ दूसरे क्षेत्रों में लॉन्च किया जा चुका है.
शाओमी अपने रेडमी ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफोन रेडमी 12 (Redmi 12) भारत में आगामी 1 अगस्त 2023 को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इसको लेकर एक टीजर ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें, स्मार्टफोन के इस मॉडल को पहले ही दुनिया भर के कुछ दूसरे क्षेत्रों में लॉन्च किया जा चुका है. जारी टीजर से पता चलता है कि फोन के रीयर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. साथ ही यह स्लिम डिजाइन में है.
Redmi 12 में क्या होगा
थाईलैंड में उपलब्ध कराए गए इस फोन (Redmi 12) को लेकर आई खबर की मानें तो डिवाइस में 6.79 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन, 550 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, हुड के तहत, Redmi 12 मीडियाटेक हेलियो G88 SoC से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है. टीज़र में पोलर सिल्वर ऑप्शन दिख रहा है. माना जा रहा है कि यह भारत में भी उपलब्ध होगा.
हो सकते हैं ये स्पेसिफिकेशंस
इस फोन (Redmi 12) के रीयर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, एंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड MIUI 14 ucstom skin, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, IP53 रेटिंग, 5000mAh बैटरी पैक मिल सकते हैं. स्मार्टफोन चार्जर 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है.
क्रिस्टल ग्लास डिजाइन और बैटरी
शाओमी इंटरनेशनल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन (Redmi 12) क्रिस्टल ग्लास डिजाइन से लैस है. स्मार्टफोन बेहद स्लिम है जिसकी मोटाई सिर्फ 8.17mm है. इस हैंडसेट में बैटरी इतनी दमदार है कि फुल चार्ज होने पर आप लगातार 37 घंटे कॉल पर रह सकते हैं. 23 दिन स्टैंडबाई पर रह सकते हैं. लगातार 16 घंटे वीडियो प्ले कर सकते हैं औऱ 26 घंटे की रीडिंग कर सकते हैं.