नई दिल्ली: हाल ही में Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 8A Dual को लॉन्च किया था. भारतीय बाजार बीच-बीच में कंपनी ने इस फ़ोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करता भी लेकिन काफी ग्राहक इस फ़ोन को खरीद नहीं पाए थे, ऐसे में ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब Redmi 8A Dual को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले इस फोन को 25 फरवरी तक स्पेशल ओपन सेल में उपलब्ध कराया था, अब ग्राहक इस फोन को इसे Mi.com और Amazon India पर से कभी भी खरीद सकते हैं.
Redmi 8A Dual को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 2 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी है. यह फोन Amzon इंडिया और कंपनी की आधिकारिक साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह फोन मिडनाइट ग्रे, स्काई ब्लू और सी ब्लू तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 8A Dual में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 1520x720 पिक्सल है. स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है.परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी प्रोसेसर दिया है. इसमें लगा प्रोसेसर पुराना है.लेकिन यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. पावर के लिए इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जोकि एक दिन आराम से निकाल देती है.
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है.
यह भी पढ़े