चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी जल्द ही इंडिया में अपना नया 9A स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कुछ दिन पहले ही शाओमी ने भारतीय मार्केट में 9,999 रुपये की कीमत में रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेडमी 9A स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू हो सकती है. रेडमी 9A को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है. रेडमी 9A स्मार्टफोन वाईफाई एलायंस वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2006C3LI के साथ लिस्ट हुआ है. लिस्ट के मुताबिक रेडमी 9A में सिंगल बैंड वाई फाई कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके साथ ही स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 के साथ मार्केट में लॉन्च होगा. बता दें कि ग्लोबल लेवल पर शाओमी ने जून में ही 9C स्मार्टफोन के साथ रेडमी 9A को लॉन्च किया था. [mb]1596730858[/mb] कंपनी ने स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं किया है. शाओमी के नए रेडमी 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. रियलमी c12 से होगी टक्कर रियलमी अपना C सीरीज का नया स्मार्टफोन C12 लॉन्च करने की तैयारी में है. रियलमी C12 स्मार्टफोन मीडियाटेक के हीलियो G35 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी जा सकती है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. [mb]1597213988[/mb] स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. Realme C12 और Realme C15 आज भारत में देंगे दस्तक, Redmi 9 Prime से होगा मुकाबला