Redmi A2 और A2 Plus स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत इतनी कम कि खुश हो जाएंगे आप
Redmi A2 and A2 plus :रेडमी ने दो बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं. जानिए इनकी कीमत और स्पेक्स.
![Redmi A2 और A2 Plus स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत इतनी कम कि खुश हो जाएंगे आप Redmi A2 and A2 plus smartphone launched in India check price offers and specs details Redmi A2 और A2 Plus स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत इतनी कम कि खुश हो जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/59a9fa154100a21cc238e91b66363cfa1684477851807601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Redmi A2 and A2 plus Launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने भारत में दो नए स्मार्टफोन Redmi A2 सीरीज के तहत लॉन्च किए हैं. इसमें Redmi A2 और A2 Plus शामिल है. दोनों स्मार्टफोन को एकदम पॉकेट फ्रेंडली कीमत पर लॉन्च किया गया है. दोनों फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉइड 13 और 8MP का कैमरा मिलता है. जानिए कितनी है दोनों स्मार्टफोन की कीमत
प्राइस
Redmi A2 को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 2/32GB, 2/64GB और 4/64GB शामिल है. इनकी कीमत क्रमश: 5,999, 6,499 और 7,499 रुपये है. Redmi A2 Plus को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसके 4/64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. ध्यान दें, इस कीमत में ऑफर्स भी शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन को आप MI की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और शाओमी के स्टोर से 23 मई से खरीद पाएंगे. दोनों स्मार्टफोन 2 साल की एडिशनल वारंटी के साथ आते हैं जिसमें सीनियर सिटीजन को फ्री होम सर्विस मिलेगी.
स्पेक्स
स्पेसिफकेशन की बात करें तो दोनों फोन में आपको 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है. बैक साइड पर लेदर फिनिश दिया गया है. Redmi A2 और A2 Plus में 5000 एमएएच की बैटरी, 8MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट मिलता है. Redmi A2 प्लस में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी ने बजट सेगमेंट के लोगों के लिए लॉन्च किए हैं.
जल्द लॉन्च होगा ये फ्लैगशिप फोन
Motorola Edge 40, 23 मई को भारत में लॉन्च होगा. ये एक फ्लैगशिप फोन होगा जिसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, 50MP OIS मेन कैमरा, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा,mediatek डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट मिलेगा. फोन की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2 में मिलेगा ये पॉवरफुल प्रोसेसर, खुद CEO कार्ल पेई ने बताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)