नई दिल्ली: रेडमी K30 का अगला वर्जन यानी की रेडमी K30i को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. फोन को लेकर जो जानकारी सामने आई है कि उसमें कहा जा रहा है कि ये फोन K30 से सस्ता होगा. फोन को इसी महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है तो वहीं ये फोन कंपनी का अभी तक का सबसे सस्ता 5G फोन होगा. दोनों फोन में सिर्फ एक अलग बात होगी और वो है फोन के कैमरे का रेजॉल्यूशन.


रिपोर्ट के अनुसार रेडमी K30i में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा. वहीं रेडमी K30 में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था. हालांकि इस नए फोन में सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर सैमसंग सेंसर का.


कीमत


रेडमी K30i का लुक ठीक रेडमी K30 की तरह ही होगा. फोन की कीमत 19,500 रुपये हो सकती है तो वहीं रेडमी K30 के 5G वेरिएंट की कीमत 21,600 रुपये जो बेस वेरिएंट के रूप में आएगा. ऐसे में शाओमी ये टारगेट लेकर चल रही है कि जून के महीने में कंपनी अपने यूजर्स को 17,400 रुपये वाला 5G फोन देगी जो रेडमी नोट 9 सीरीज का हिस्सा होगा.


रेडमी K30 की अगर बात करें तो फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप है जो वर्टिकल पोजीशन में है. रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है. रेडमी K30 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. रेडमी K30 के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह 4,500 एमएएच बैटरी, 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेल्फी कैमरे और एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ आता है.