SmartPhon Offer: नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं कि अच्छे फीचर्स वाले फोन पर ऑफर चल रहा है. यह ऑफर अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अलग अलग हो सकता है. आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कहां से और कैसे खरीद सकते हैं. इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया दिया गया है.


रैम और डिस्प्ले
इस फोन में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. जिसे मैमोरी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5020 mAH की बैटरी दी गई है. जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले है. फोन डुअल सिम सपोर्ट है और 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. रेडमी का यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है.


यह भी पढ़ें: Best Camera Phone: 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 20 हजार रुपये से भी कम


कैमरा 
फोन का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 108 मेगापिक्सल का सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा दिया गया है. फोन में 5 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिगं के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: iPhone Offer: नहीं मिलेगा इससे सस्ता आईफोन, 18,599 रुपये में इस तरह खरीद सकते हैं iPhone XR


कीमत और ऑफर
अमेजन पर इसकी कीमत 19,999 रुपये है. इस पर 14900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर में किस फोन की कीमत कितनी मिलेगी यह फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है. इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से खरीदने पर 7.5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस तरह अगर आपको पूरा एक्सचेंज ऑफर और कार्ड डिस्काउंट मिल जाता है तो यह फोन आपको केवल 4716 रुपये का मिल जाएगा.


यह भी पढ़ें: बदल जाएगा आईफोन का लुक, iPhone 14 Pro में नॉच की जगह होगा पंच होल डिस्प्ले