Flipkart के इन गजब ऑफर पर मची लूट! ये 5G Smartphone मिल रहे हैं 1000 रुपये से भी कम में, अभी कर लें चेक
Flipkart Sale में हर बार की तरह इस बार भी कई धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं. एक ऐसा ही ऑफर हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें 5G Smartphone पर मिल रही है भारी छूट.
Flipkart Electronics Sale: हर बार सेल से हम कुछ न कुछ खरीदते हैं लेकिन इस बार आपके लिए कुछ अलग है. जी हां! Flipkart Electronics Sale शुरू हो चुकी है और इसमें कई ऐसे ऑफर्स हैं जो आपको हैरान कर देंगे. आपको इन बिग और बेहतरीन डील्स को जरूर जानना चाहिए. यहां हम आपके लिए ऐसी ही Flipkart Deal लेकर आए है जिसको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. सेल में 5G स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिसकाउंट मिल रहा है. कई दिग्गज कंपनियों ने मार्केट में 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, क्योंकि भारत मे अब डिमांड 5G शिफ्ट हो गई है. Flipkart Electronics Sale ने काम और भी आसान कर दिया है. 17 हजार रुपये वाला REDMI Note 10T 5G फोन को मात्रा 749 की डील में अपना बनाया जा सकता है. यहां जानें कैसे.
REDMI Note 10T 5G पर मिल रहा ये ऑफर:
फ्लिपकार्ट पर सेल 24 मई से शुरू हुई है और 29 मई तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर छप्परफाड ऑफर मिल रहे हैं. REDMI Note 10T 5G 4 GB RAM+64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, जबकि फ्लिपकार्ट पर ये सेल में 11,999 रुपये में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन पर पूरे 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर लगागार इस फोन की कीमत और भी कम हो जाती है.
एक्सचेंज ऑफर लगाकर कितनी कम हो जाएगी प्राइस?
आपको बता दें REDMI के इस फोन पर 11,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन इसके साथ एक्सचेंज करते हैं, तो आपको इतना ऑफ मिल सकता है. आपको ये ऑफर और डिसकाउंट तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल भी लेटेस्ट हो. कुल मिलाकर सभी ऑफर लगाकर इस फोन की कीमत 749 रुपये हो जाएगी.
Note 10T 5G की खास बातें:
इन फोन में 6.5 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. साथ ही इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर भी मिलता है. यह फोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड MIUI 12 कस्टम स्किन के साथ आता है. Redmi Note 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. साथ ही 5000mAh बैटरी भी दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)