शाओमी के पार्टनर ब्रैंड Redmi ने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने अपने एक किफायती स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है. रेडमी ने पिछले महीने ही अपने रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के समय इस फोन के बेस वेरिएंट (4gb + 64gb) की कीमत सिर्फ 13,499 रुपये थी. लेकिन ग्राहकों को अब यह फोन खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. आइए जानते हैं क्या है इसकी नई कीमत और फीचर्स.


Redmi Note 11 Price Hike
कंपनी ने रेडमी नोट 11 के बेस वेरिएंट (4gb + 64gb) की कीमत में ही बदलाव किया है. अब इसकी कीमत 500 रुपये बढ़ाकर 13,999 रुपये कर दी गई है. नई कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर अपडेट भी हो गई है. हालांकि 6gb + 64gb और 6gb + 128gb वेरिएंट की कीमत पहले जैसी ही है. इनकी कीमत क्रमश: 14,499 रुपये और 15,999 रुपये है.


Redmi Note 11 Specifications
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रेडमी नोट 11 में 6.43 इंच का फुलएचडीप्लस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है. बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर मिलता है. यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है. खास बात है कि इसमें पीछे की तरफ चार रियर कैमरा मिलते हैं. जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 18 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के लेंस मिलते हैं. 


सेल्फी के लिए रेडमी नोट 11 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एक डेडीकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है. रेडमी नोट 11 का मुकाबला Realme 9i, Moto G51, और Infinix Note 11s जैसे स्मार्टफोन के साथ है.


यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास


यह भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह