शियोमी के पार्टनर ब्रैंड रेडमी ने भारत में Redmi Note 11 Pro सीरीज लॉन्च की है. सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus लॉन्च किए गए हैं. जहां पहला वाला एक 4जी स्मार्टफोन है, वहीं दूसरा फोन 5जी सपोर्ट करता है. भारत में Redmi Note 11 Pro सीरीज़ की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला Poco X3 Pro, Samsung Galaxy A22, Oppo F19s और Realme 8s 5G जैसे फोन्स के साथ रहेगा. 


डिस्प्ले और रैम
रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस में 6.67-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुलHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है. रेडमी नोट 11 प्रो में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. जबकि रेडमी नोट 11 प्रो प्लस में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. दोनों फोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 13 वर्जन मिलता है.


कैमरा और बैटरी
कंपनी ने Redmi Note 11 Pro सीरीज़ में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है. रेडमी नोट 11 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2- मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं रेडमी नोट 11 प्रो प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर नहीं है. दोनों फोन्स में 5000mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अच्छी बात यह है कि कंपनी चार्जर को बॉक्स में ही दे रही है. 


कीमत
रेडमी नोट 11 प्रो की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है. फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये (इंट्रोडक्टरी) रखी है. इसी तरह रेडमी नोट 11 प्रो प्लस के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. रेडमी नोट 11 प्रो की पहली सेल 23 मार्च से अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. 


यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास


यह भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह