Redmi Note 11S: एक तस्वीर डाल शाओमी ने मचाया तहलका, आ रहा 108MP का धांसू फोन
Redmi New Phone: रेडमी इंडिया भारत में एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 11S लाने जा रही है. इसका ऐलान कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए किया. फैन्स इस फोन को लेकर उत्साहित हैं. इसमें 108MP का कैमरा होगा.
Redmi Note 11S launch: पॉप्युलर फोन मेकर कंपनी रेडमी इंडिया ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि भारतीय बाजार में उनका नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. यह Redmi Note 11S होगा. यह फोन पिछले काफी दिनों से चर्चा में है और कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिख चुका है. फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और शानदार डिजाइन दिया जा सकता है. बता दें कि Redmi Note 11 सीरीज पिछले साल चीन में लॉन्च हुई है.
20 हजार से कम होगी कीमत?
Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार ने रेडमी नोट 11एस का टीजर शेयर किया है. हालांकि टीजर तस्वीर में फोन को 'नोट 1S' लिखा गया है. तस्वीर में स्मार्टफोन ग्लास सैंडविच डिज़ाइन और फ्लैट किनारों के साथ मैट-फिनिश बैक में देखा जा सकता है. भारत में Redmi Note 11s की कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. इसका सीधा मुकाबला Realme 8s, अपकमिंग Realme 9i और Redmi Note 10 Pro जैसे स्मार्टफोन्स के साथ रहेगा.
ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ 6300 रुपये से सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और दो रियर कैमरा जैसे फीचर्स
ऐसा होगा कैमरा सेटअप
अगर आप ट्वीट में शेयर की गई तस्वीर में कैमरा मॉड्यूल को करीब से देखते हैं, तो आपको क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ एक सिंगल एलईडी फ्लैश दिखाई देगी. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है. कुछ मार्केट में इसे 64 मेगापिक्सल के OmniVision कैमरा के साथ भी लाया जा सकता है. इशके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Best Wireless Earbuds: सबसे कम कीमत में बेहतरीन साउंड वाले 5 ईयरबड्स, दाम 999 रुपये से शुरू
बता दें कि Redmi Note 11S भारत में नोट 11 सीरीज का दूसरा डिवाइस होगा. इससे पहले Redmi Note 11T 5G भारत आ चुका है. नए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर दिया जा सकता है. कंपनी ने फिलहाल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि प्राइमरी Redmi Note 11 सीरीज़ इस साल के आखिरी में लॉन्च होगी, जिसमें Redmi Note 11, Note 11 Pro और Note 11 Pro Max जैसे मॉडल शामिल हैं.