Redmi Note 11T के साथ इस तारीख को लॉन्च होगा Xiaomi Band 7, पहली बार मिल सकता है ये फीचर
Xiaomi Band 7: बैंड के फीचर्स में स्टेप काउंटिंग, वेदर अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और अलार्म जैसे फीचर्स के अलावा हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 और एनर्जी एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग (कैलोरी काउंट) शामिल होंगे.
Xiaomi अगले हफ्ते 24 मई को नई Redmi Note 11T सीरीज सहित कई प्रॉडक्ट लॉन्च कर रहा है. ब्रांड ने अब कन्फर्म किया है कि वह इवेंट में एक नया फिटनेस बैंड भी लॉन्च करेगा, जो कि Xiaomi Band 7 के अलावा और कोई नहीं है. खैर, यह Mi Band 7 होता, लेकिन याद रखें कि Xiaomi ने प्रॉडक्ट के लिए 'Mi' ब्रांडिंग को छोड़ दिया है.
कंपनी ने चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो पर कुछ नए पोस्ट में वियरेबल के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया. Xiaomi Band 7 या Mi Band 7 के बारे में अब तक हम काफी कुछ जानते हैं.
Xiaomi Band 7 अपने पॉपुलर बनाने वाले सिग्नेचर पिल-शेप डिज़ाइन को अपनाएगा. डिवाइस इस बार 1.62-इंच AMOLED स्क्रीन को स्पोर्ट करेगी, जो Mi Band 6 की 1.56-इंच स्क्रीन से बड़ी है. Xiaomi बैंड के UI को थोड़ा बदल सकता है ताकि बैंड 7 पर ज्यादा स्क्रीन स्पेस का फायदा उठाया जा सके.
नए टीजर से यह भी पता चलता है कि Xiaomi Band 7 NFC सपोर्ट के साथ आएगा, हालांकि यह एक मार्केट स्पेसिफिक फीचर होने की संभावना है. Mi बैंड 4 जैसे पिछले वियरेबल्स में चीन में NFC सपोर्ट था जबकि बैंड के ग्लोबल और इंडियन वेरिएंट में ऐसा नहीं था.
बैंड के अन्य फीचर्स में स्टेप काउंटिंग, वेदर अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और अलार्म जैसे फीचर्स के अलावा हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग (SpO2) और एनर्जी एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग (कैलोरी काउंट) शामिल होंगे.
यह देखा जाना बाकी है कि क्या हम इस साल Xiaomi Band 7 में एक बड़ा फीचर जोड़ते हैं, शायद ब्लूटूथ कॉलिंग जैसा कुछ, जो एक पॉपुलर फीचर बना हुआ है. प्रॉडक्ट के लॉन्च के बाद अगले सप्ताह ज्यादा डिटेल्स उपलब्ध होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Google Chat: गूगल चैट ने जोड़ा Red Warning फीचर, जानिए आपके लिए क्यों है काम का