Redmi Note 12 5G जल्द लॉन्च होने वाला है, जानिए क्यों हर किसी को है इसका इंतजार! इन फोन को देगा कड़ी टक्कर
रेडमी की नोट 12 सीरीज जल्द लांच होने वाली है जिसमें ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल का मेन रीयर कैमरा मिलेगा. 12 सीरीज में कौन-कौन से मोबाइल लांच होंगे वो जानिए.
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द रेडमी नोट 12 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन पेश करेगी जिसमें पहला रेडमी नोट 12 5G, दूसरा रेडमी नोट 12 प्रो 5G और तीसरा रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए सीरीज के लॉन्च डेट की जानकारी भी दी है. कंपनी नए साल पर इन तीनो ही स्मार्टफोन को लांच करेगी. जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च हो सकते हैं जबकि इनकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी.
रेडमी नोट 12 5G के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 12 5G में 6.67 इंच की HD प्लस AMOLED डिस्पले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है. प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी नोट 12 5G Snapdragon 4 Gen 1 SoC पर काम करता है. ये फोन 8GB रैम और 256gb की स्टोरेज के साथ लांच होगा जिसमें 5000mah की दमदार बैटरी मिलेगी. स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 20,000 रुपये की कीमत तक भारत में लॉन्च हो सकता है. इस मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद मोटरोला, सैमसंग और रियल मी के कई एंट्री-लेवल डिवाइस को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
चीन में पहले ही लांच हो चुकी है 12 सीरीज
बता दें, शाओमी ने चीन में रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज को पहले ही लॉन्च कर दिया था. यहीं मोबाइल फोन अब भारत में भी लॉन्च होंगे. चीन में रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G अक्टूबर में लॉन्च हुआ था जिसकी शुरुआती कीमत 2099 युवान यानि लगभग 23,000 रुपये थी.
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G की कीमत
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G स्माटफोन 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है जिसमें पहला 6/128GB दूसरा 8/256GB और तीसरा 12/256GB है. बात करें कीमत की तो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है. वहीं, 8/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये हो सकती है. ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.
फीचर्स
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G में 6. 67 इंच की फुल एचडी ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर पर काम करेगा. कैमरा की बात करें तो रेडमी के फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आएगा जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें:
महंगे हो सकते हैं लैपटॉप! लॉन्चिंग पर भी पड़ सकता है असर, चीन में बढ़ते कोरोना के मामले है वजह