नए साल पर रेडमी के जिन 4 फोन का आप कर रहें हैं इन्तजार उनके फीचर्स यहां जान लीजिए, आ रहे हैं 1 सीरीज के चार फोन
भारत में लॉन्चिंग से पहले रेडमी ने चीन में रेडमी नोट 12 स्पीड एडिशन लॉन्च किया है. इस मोबाइल फोन के फीचर्स क्या हैं वो जानिए. भारत में भी 12 सीरीज के तहत अब 4 स्मार्टफोन लांच हो सकते हैं.
Redmi Note 12 Series: नए साल पर चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी रेडमी भारत में तीन मोबाइल फोन लांच करने वाली है. ये सभी मोबाइल फोन 5 जनवरी को भारत में लॉन्च हो सकते हैं और बिक्री के लिए 11 जनवरी से ई- कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. भारत में रेडमी के 3 मॉडल लॉन्च होंगे जिसमें रेडमी नोट 12, दूसरा रेडमी नोट 12 प्रो और तीसरा रेडमी नोट 12 प्रो प्लस है. हालांकि भारत में लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने चीनी बाजार में 12 सीरीज के तहत एक चौथा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. रेडमी ने चीन में रेडमी नोट 12 स्पीड एडिशन मोबाइल फोन पेश किया है. अब माना जा रहा है कि भारत में भी कंपनी ये मोबाइल फोन लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो नए साल के मौके पर लोगों को चार मोबाइल फोन रेडमी के 12 सीरीज के तहत देखने को मिलेंगे.
रेडमी नोट 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 12 में ग्राहकों को 6.67 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है. रेडमी नोट 12 प्रो में 5000mah की दमदार बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है जबकि, रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है. साथ ही इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी देखने को मिलेगा. रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर मिल सकता है. कंपनी के चारों स्मार्टफोन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन के साथ देखने को मिलेंगे और इनकी कीमत भी 20,000 रूपये से शुरू हो सकती है.
रेडमी नोट 12 स्पीड एडिशन के फीचर्स
इस बीच रेडमी ने चीनी बाजार में 12 सीरीज के तहत जो चौथा स्मार्टफोन लॉन्च किया है वो है रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन. इसे कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. पहला 6/128GB दूसरा 8/256GB तीसरा 12/256GB. रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 24,000 रुपये तक हो सकती है.
इस मोबाइल फोन में भी 5000mah की दमदार बैटरी 67 वॉट की पास चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्पीड एडिशन में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का सैमसंग hm2 मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है.
रेडमी के 12 सीरीज से जुडी सटीक जानकारी के लिए आप कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 5 जनवरी को इन मोबाइल फ़ोन्स के बारे में सभी जानकारी सामने आ जाएगी. इस दिन ये भी पता लग जाएगा कि भारत में 12 सीरीज के तहत चौथा स्मार्टफोन लांच होगा या नहीं.
यह भी पढ़ें:
Google Photos को बिना किसी ऐप के सीधे अपने दोस्तों के साथ करें शेयर... ये है उसका तरीका?