Redmi Note: अक्टूबर में लॉन्च होगी रेडमी नोट 12 सीरीज, यहां जानिए क्या हैं फीचर्स
Redmi Note 12: इस सीरीज में Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ शामिल होंगे.
Redmi Note 12 Series: Xiaomi के ब्रांड Redmi ने अक्टूबर यानी इसी महीने में Redmi Note 12 सीरीज के रिलीज होने की जानकारी दी है. कुछ लीक और सर्टिफिकेशन के बाद Redmi ने Redmi Note 12 सीरीज़ के रिलीज़ होने की आधिकारिक पुष्टि की. इसके अलावा यह भी पता चला है कि नोट 12 सीरीज दुनिया की पहली दो तकनीकों के साथ आएगी.
इस महीने के अंत में लॉन्च होगी Redmi Note 12 सीरीज
चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी ने वीबो (Weibo) पर एक टीज़र पोस्टर शेयर किया है और इस महीने Redmi Note 12 सीरीज़ के रिलीज़ होने की पुष्टि की है. इस सीरीज में दो या दो से अधिक फोन शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस सीरीज में Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ शामिल होंगे.
इन सभी डिवाइसों के इसी महीने चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है. भारत में लॉन्च का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह कुछ हफ्तों या महीनों बाद इसके भारत में लॉन्च की उम्मीद है. ब्रांड द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के अनुसार मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC चिपसेट और फास्ट चार्जिंग हो सकती है. माना जा रहा है कि नोट 12 फोन में 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.
अब तक, iQOO 10 Pro में सबसे तेज़ कॉमर्सियल रूप से उपलब्ध चार्जिंग स्पीड 200W है. Redmi Note 12 सीरीज़ का फोन, 12 प्रो + चार्जिंग स्पीड के मामले में iQOO फोन को मात दे सकता है.
Redmi Note 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
इसके अलावा, Redmi Note 12 सीरीज़ AMOLED डिस्प्ले के साथ हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. नोट 12 प्रो और नोट 12 प्रो + में 5,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है. साथ ही नोट 12, नोट 12 प्रो और नोट 12 प्रो+ में क्रमशः 67W, 120W और 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. फोन के कैमरों में 50MP का प्राइमरी लेंस हो सकता है.
यह भी पढ़ें- E-waste: इस साल साढ़े 5 अरब फोन बन जाएंगे 'कचरा', ये है वजह