Redmi Note 13 series: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी नए साल की शुरुआत में ही भारतीयों को Redmi Note 13 सीरीज का गिफ्ट देने वाली है. कंपनी 4 जनवरी को इस सीरीज को लॉन्च करने वाली है जिसके तहत 3 स्मार्टफोन बाजार में उतारे जाएंगे. लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. इस सीरीज के तहत Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus 5G लॉन्च होगा. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, इस सीरीज की शुरुआत भारत में 15,000 रुपये से हो सकती है जो 30,000 रुपयों तक जाएगी. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधारित है. ससटीक जानकारी आपको लॉन्च इवेंट के दिन ही मिलेगी.


चीन में ये सीरीज लॉन्च हो चुकी है. लॉन्च होने के चलते सभी स्मार्टफोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं. जानिए तीनो में आपको क्या कुछ मिलेगा.


स्पेक्स


Redmi Note 13 की बात करें तो इसमें आपको 6.66 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.


फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे प्राइमरी कैमरा 108MP का और दूसरा 2MP का होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा कंपनी देगी.


Redmi Note 13 Pro में आपको 6.67 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिलेगा. मोबाइल फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 200MP OIS सैमसंग HP3 सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा. मोबाइल फोन में 5100 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.


Redmi Note 13 Pro Plus की बात करें तो इसमें आपको IP68 की रेटिंगम ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट जे फास्ट चार्जिंग के साथ और MediaTek Dimensity 7200 Ultra 4nm प्रोसेसर मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का OIS Samsung ISOCELL HP3 सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में 16MP का कैमरा ही कंपनी दे सकती है.


इसके अलावा, जनवरी में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज और वनप्लस 12 सीरीज भी लॉन्च होनी है. दोनों ही फोन में एंड्रॉइड 14 और स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


TRAI Data: जिओ-एयरटेल से जुड़े 48 लाख लोग, वोडाफोन-आइडिया की हालत खस्ता, छोड़कर गए 7.5 लाख यूजर्स