Redmi Note 13 Series: महज 24 घंटे के भीतर रेडमी नोट 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में काफी पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन भारत में यह सीरीज 4 जनवरी को लॉन्च होने वाली है.
इस सीरीज के अंदर तीन स्मार्टफोन होंगे, जिसमें रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो, और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन्स शामिल होंगे. शाओमी के इन तीनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने से ठीक पहले इनकी कीमत का खुलासा हो गया है.
दरअसल, एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें शाओमी के इस अपकमिंग सीरीज के तीनों स्मार्टफोन के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत लिखी हुई है. इस लीक पिक्चर को देखकर लग रहा है कि यह किसी क्रोमा स्टोर की पिक्चर है, जिसमें इस स्मार्टफोन सीरीज के सभी वेरिएंट्स की कीमत लिखी हुई है. बहरहाल, इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के इन नए स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत कुछ इस प्रकार होगी:
Redmi Note 13 की संंभावित कीमत
- 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की एमआरपी 20,999 रुपये हो सकती है.
- 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की एमआरपी 22,999 रुपये हो सकती है.
- 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की एमआरपी 24,999 रुपये हो सकती है.
Redmi Note 13 Pro और Plus की संभावित कीमत
- प्रो मॉडल का बेस वेरिएंट यानी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की एमआरपी 28,999 रुपये हो सकती है.
- प्रो प्लस मॉडल का बेस वेरिएंट यानी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की एमआरपी 33,999 रुपये हो सकती है.
आप नीचे अटैच किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत भी देख सकते हैं. हालांकि, अगर शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की ये कीमत सही हैं, तो फिर इस हिसाब से रेडमी नोट 13 को 18,999 रुपये, रेडमी नोट 13 प्रो को 24,999 रुपये और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को 29,999 की शुरुआती कीमत पर बेचा जा सकता है. बहरहाल, इन सभी स्मार्टफोन्स की आधिकारिक कीमत का खुलासा तो 4 जनवरी को ही होगा.
नोट 13 प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था. इस सीरीज का सबसे हाई मॉडल फोन रेडमी नोट 13 प्रो प्लस है. इस फोन में 6.67 इंच की कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है, और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है.
इस फोन में मीडियाटेक 7200 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB रैम और 512GB तक के स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में 200MP का अल्ट्रा हाई-रेंज कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन के चीनी मॉडल में 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है, जो 120W हाइपरचार्ज फीचर्स के साथ आती है. अब देखना होगा कि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में ऐसे ही स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स होते हैं या नहीं.