गुपचुप तरीके से Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Note 13R, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Xiaomi New Phone Launched: शाओमी ने अपना नया फोन Redmi Note 13R लॉन्च कर दिया है, जो कि कई दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में कम कीमत में आपको कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं.
Redmi Note 13R Smartphone Launched: शाओमी ने बिना कोई जानकारी दिए अपना लेटेस्ट फोन Redmi Note 13R लॉन्च कर दिया है, जो कि Redmi Note 12R के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है.
यह फोन कई दमदार फीचर्स रखता है, जिसमें Snapdragon 4 Gen 2 Advanced Edition Processor और 12GB RAM मिलती है. रेडमी के इस फोन का क्रिस्टल डिजाइन है, जो कि IP53 रेटिंग के साथ आता है.
Redmi Note 13R को सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और आइ क्रिस्टल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है. 6जीबी और 128जीबी वेरिएंट की कीमत वाले फोन को 1 हजार 399 युआन (करीब 16000 रुपये) और 12जीबी और 512जीबी वैरिएंट की कीमत 2 हजार 199 युआन (करीब 25 हजार रुपये) में लॉन्च किया गया है.
Redmi Note 13R के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है. उम्मीद है कि इसे भारत में भी जल्द ही पेश किया जा सकता है. फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 550nits की पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है. इसका डिस्प्ले 1,080×2,460 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर काम करता है.
शाओमी का यह फोन हाइपरOS के साथ आता है. इसमें पावर के लिए 5,030mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
फोन में मिलते हैं ये भी फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ग्लोनास, गैलीलियो, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई और जीपीएस फीचर मिलने वाले हैं. इसके अलावा ऑथेंटिकेशन के लिए रेडमी के इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें:-
अब iPhone यूजर्स के भी मजे! WhatsApp Status पर लगा सकेंगे 1 मिनट तक का वीडियो