बड़ी बैटरी और डिस्प्ले के साथ Redmi Note 9 Pro ने दी भारत में दस्तक
Redmi Note 9 Pro ने भारत में दस्तक दे दी है, 12999 रुपये की शुरूआती कीमत और फीचर्स की वजह से यह फोन काफी चर्चा में है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro को लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 9 सीरिज का भारत में लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस फोन एक साथ ही कंपनी ने Note 9 Pro Max को भी उतारा है. आइये जानते हैं क्या खा है नए Redmi Note 9 Pro में.
कीमत और वेरिएंट
Redmi Note 9 Pro में दो वेरिएंट मिलते हैं जिनमें 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट शामिल हैं. इस फोन की कीमत 12999 रुपये से शुरू होती है. इस फोन की बिक्री 17 मार्च से मी.कॉम, ऐमजॉन इंडिया, मी स्टूडियो और मी होम स्टोर पर शरू होगी.
Redmi Note 9 Pro Max के सभी वेरिएंट की कीमतें
- 4GB + 64GB: 12,999 रुपये
- 6GB+128GB: 15,999 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नए Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन के फ्रंट और बैक साइड पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रियर में 48MP Quad कैमरा सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है.
पावरफुल बैटरी
इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. आज तक redmi के जितने भी फ़ोन भारत में मौजूद हैं, उनमें से इस फोन में सभी बड़ी बैटरी इसी फोन में दी गई है. इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया है. कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह एक अच्छा स्मार्टफोन नजर आ रहा है, लेकिन यह देखना होगा की परफॉरमेंस के मामले में यह फोन कितना बेहतर साबित होता है.
यह भी पढ़ें