Redmi Note 9 कल होगा लॉन्च, बजट सेगमेंट realme को मिलेगी कांटे की टक्कर
नया Redmi Note 9 बजट सेगमेंट से थोड़ा ऊपर आएगा इसलिए इसकी कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी जायेगी.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी कल (30 अप्रैल) को अपना नया स्मार्टफोन redmi note 9 लॉन्च करने जा रही है. लगातार इस फोन से जुड़ी जानकारियां भी हम आपको दे रहे हैं. इससे पहले कंपनी ने भारत में Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Max को लॉन्च किया था. कुछ समय पहले कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इस बात की जानकारी मिलती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नया Redmi Note 9 बजट सेगमेंट से थोड़ा ऊपर आएगा इसलिए इसकी कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी जायेगी. इस फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के समय ही मिलेगी, और इसके लिए अभी थोड़ा इन्तजार करना होगा.
नए Redmi Note 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर मिलेगा, साथ ही इस फोन में 4 जीबी रैम का सपोर्ट भी मिलेगा. पावर के लिए इस फोन में हैवी बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी या नही इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए रियर चार कैमरे का सेटअप मिल सकता है.
इस समय बजट, मिड रेंज और प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में रेडमी का पार कई स्मार्टफोन हैं, और सभी स्मार्टफोन ग्राहकों की जरूरत और बजट के हिसाब से हैं. ग्राहकों को भी काफी पसंद आते हैं. अब देखना होगा नए Redmi Note 9 स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी और क्या यह अपने फीचर्स से ग्राहकों को लुभा पायेगा!
Realme से होगी कांटे की टक्कर
नए Redmi Note 9 स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Realme के बजट स्मार्टफोन से होगा. इस समय भारत में Realme कम कीमत में शानदार डिवाइस पेश कर रही है. अब यह देखना होगा कि Redmi Note 9 की रेंज में लॉन्च होता है, उसी के बाद हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि इसका मुकाबला Realme के कौन सी डिवाइस से होगा.
यह भी पढ़ें