स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरी दुनिया में हर रोज एक से एक शानदार फोन लॉन्च हो रहे हैं. भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने अच्छा मार्केट कैप्चर किया हुआ है. हालांकि अब भारतीय कंपनियां भी लगातार कड़ी टक्कर दे रही हैं. हाल ही में इंडियन कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने In सीरीज के दो नए फोन लॉन्च किए हैं. अब चाइनीज फोन कंपनी Xiaomi जल्द ही Redmi Note 9 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Redmi Note 9 के नए वेरिएंट के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं जानते हैं कैसा होगा फोन.
Redmi Note 9 के फीचर्स
खबरों की मानें तो Redmi Note 9 में पंचहोल डिस्प्ले होगा और इसके साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. नए वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा. Redmi Note 9 के नए वेरिएंट में 6.67 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके अलावा इस फ़ोन में 4,800mAh की बैटरी दी जाएगी और इसे Android 10 बेस्ड MIUI के साथ लॉन्च किया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi 10T में जिस तरह के स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं उनसे ही मिलते जुलते फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 9 सीरीज के नए वेरिएंट में भी दिए जाएंगे. कहा जा रहा है कि Redmi Note 9 सीरीज में तीन और नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं.
आपको बता दें कि Redmi Note 9 पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और कंपनी इसमें विस्तार करने की तैयारी में है. Redmi Note 9 के नए वेरिएंट को कंपनी इसी महीने लॉन्च कर सकती है. और जल्द ही इसका टीजर भी आ सकता है. मार्केट में Micromax In note 1 से इसका मुकाबला होगा. इसके अलावा सैमसंग के स्मार्टफोन भी इस टक्कर में हैं.