नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi अब अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है. कंपनी नए Redmi Prime को 4 अगस्त को लॉन्च करेगी. कंपनी इस नए स्मार्टफोन की बिक्री ई-कमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू करेगी. इस नए स्मार्टफोन की जानकारी Redmi के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी पोस्ट से मिली है. माना जा रहा है कि यह फोन Redmi 9 और Redmi 9A का री-ब्रांडेड वर्जन होगा. आइये जानते हैं इसके संभावित फीचर्स के बारे में.


टीजर के मुताबिक इस फोन का नाम Redmi 9 Prime होगा.ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नया Redmi Prime स्मार्टफोन 10 हजार रुपये के बजट में आ सकता है.कंपनी ने अभी तक नए Redmi Prime को लेकर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है.लेकिन फोन के टीजर में फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्पले मिलने की तरफ इशारा मिलता है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन यह फोन गेमिंग के हिसाब से भी बेहतर साबित होगा.


रिपोर्ट के मुताबिक नए Redmi Prime में  FHD+ डिस्पले मिलेगी. जबकि परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G25 चिपसेट दिया. पावर के लिए इस फोन में 5020mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13MP का क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. यानी एक बार फिर Xiaomi बजट सेगमेंट में टारगेट करने जा रही है, क्योंकि यह सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है.


Realme Narzo 10 से होगा मुकाबला


Realme Narzo 10 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.


इस स्मार्टफोन में साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 18W के फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. भारत में Realme Narzo 10 4GB रैम वाले मॉडल की प्राइस 11,999 रुपये है.


यह भी पढ़ें 



PUBG समेत भारत में ये 275 ऐप्स हो सकती हैं बैन, यूजर्स के डाटा प्राइवेसी के मद्देनज़र उठाया जाएगा कदम