4GB RAM Smartphone Under 10000 Rupees: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको Redmi, Realme, POCO, Motorola और Infinix जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं. जिनमें 4GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही बड़ी डिस्प्ले भी मिल रही है. इन फोन्स को अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदने पर अलग-अलग ऑफर मिल रहे हैं. फोन खरीदते वक्त आप पहले ऑफर जरूर चेक कर लें. 


Realme Narzo 50i में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है. फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन से 8999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 


Xiaomi Redmi 9 में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है. इस फोन को अमेजन से 9499 रुपये में खरीदा जा सकता है.


MOTOROLA E40 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें एक कैमरा 48MP, दूसरा 2MP और तीसरा भी 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 वर्जन पर काम करता है. इसे फ्लिपकार्ट से 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है.


Infinix Hot 10S में पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले है. फोन के रियर में 48 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसे फ्लिपकार्ट से 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 


POCO C31 डुअल सिम स्मार्टफोन है. इसमें दो नैनो सिम लगते हैं, फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी स्पीड अच्छी रहे इसके लिए 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन को फ्लिपकार्ट से 9499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 6.53 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. फोन के रियर में 3 कैमरे और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Update: व्हाट्सऐप में आ रहा ये नया फीचर, बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरिएंस


Twitter Audio Messages कैसे करें Tweet, जानिए पूरा प्रोसेस