नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रेडमी इंडिया में अपना नया पावर बैंक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रेडमी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे पता चला है कि जल्द ही कंपनी नया पावर बैंक लॉन्च करेगी. हालांकि 18 सेकेंड के वीडियो में पावर बैंक के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं है, लेकिन उसमें पावर बैंक का डिजाइन जरूर सामने आ गया है. पावर बैंक के ऊपर रेडमी का लोगो भी देखने को मिल रहा है.


वीडियो में पावर बैंक ब्लैक कलर का ही दिखाई दे रहा है. हालांकि लॉन्च के वक्त पावर बैंक के और भी कलर वेरिएंट सामने आ सकते हैं. रेडमी ने ट्वीट कर लिखा, ''पावर बैंक का नया लुक जल्द ही आ रहा है.'' शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन ने भी एक वीडियो शेयर किया है. जैन के वीडियो से साफ है कि इस बार रेडमी ज्यादा बैटरी वाला पावर बैंक लॉन्च करेगी.





ये नए प्रोडक्ट हो सकते हैं लॉन्च


इसके अलावा इस साल शाओमी के और ज्यादा प्रोडक्ट इंडिया में लॉन्च होने की जानकारी भी सामने आ रही है. पिछले साल शाओमी ने रेडमी को इंडिया में अलग ब्रांड बना दिया है. पिछले साल रेडमी ब्रांड के तहत ही नोट 7 प्रो स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन के अलावा रेडमी ब्रैंड से कंपनी ने फिटनेस, ऑडियो और लाइफस्टाइल से जुड़े हुए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं.


ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2020 में पावर बैंक नए प्रोडक्ट लॉन्च होने की शुरुआतभर है. हालांकि अभी तक पावर बैंक की खूबियों के बारे में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि यह साफ है कि पावर बैंक की कीमत पहले की तरह कम ही रह सकती है क्योंकि रेडमी का फोकस कम प्राइज वाले सेग्मेंट पर ही रहता है.


रियलमी ने अपने स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया, मिले कमाल के फीचर्स


शाओमी ने हाल ही में कहा था कि पिछले साल चीन में लॉन्च की गई रेडमी नोटबुक भी इंडिया में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है. लेकिन कंपनी ने रेडमी नोटबुक के लॉन्च के बारे में अभी तक और कोई जानकारी नहीं दी है.