पिछले महीने भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए टिक टॉक समेत चीन के 56 ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र बैन कर दिया था. भारत सरकार की राह पर चलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति भी टिक टॉक को बैन करने का एलान कर चुके हैं. टिक टॉक के दुनियाभर में करोड़ो यूजर्स हैं, इसलिए बैन की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मार्केट में पहले से ही कुछ ऐसे विकल्प मौजूद हैं जो कि यूजर्स के लिए टिक टॉक बैन की भरपाई कर सकते हैं.
Instgram
इस समय दुनियाभर में Instagram एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग ऐप है. इंस्टाग्राम ने हाल ही में Reels नाम का फीचर जारी किया है. Reels काफी हद तक टिक टॉक से ही प्रभावित लगता है. Reesls पर टिक टॉक की तरह छोटे वीडियो बनाए जा सकते हैं. खास बात है कि इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह Reels के वीडियो 24 घंटे में गायब नहीं होते हैं. इतना ही नहीं Reels पर आपको वीडियो किसके साथ शेयर करना है इसका ऑप्शन भी मिलता है. आप सिर्फ फ्रेंडस की बजाए सभी के साथ अपने वीडियो को शेयर कर सकते हैं. Reels पर टिक टॉक की तरह ही वीडियो शूट करने के कई सारे फिल्टर भी मौजूद हैं.
Dubsmash
शॉर्ट वीडियो की कैटेगरी में Dubsmash सबसे पहले लॉन्च हुए ऐप्स में से एक है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. Dubsmash न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी द्वारा बनाया गया ऐप है. Dubsmash पर यूजर्स आवाज के साथ और बिना आवाज के भी शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं. Dubsmash पर भी वीडियो बनाने के लिए कई सारे फिल्टर मौजूद हैं. इतना ही नहीं Dubsmash यूजर्स को वीडियो पर टेक्स्ट मैसेज जोड़ने का विकल्प भी देता है. Dubsmash के वीडियो को आप सीधे ही व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.
Byte
Byte भी टिक टॉक के विकल्प के तौर पर मार्केट में मौजूद है. बाइट पर शॉर्ट वीडियो बनाने के साथ फिल्टर और टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाइट एप को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऐप भी न्यूयॉर्क बेस्ट कंपनी द्वारा बनाया गया है. हालांकि इंडिया में बाइट को ज्यादा अच्छे रेटिंग नहीं मिले हैं.
Triller
दूसरे ऐप्स की तरह Triller पर शॉर्ट वीडियो बनाने का विकल्प ऑटो एडिटिंग एल्गोरिदम के साथ मिलता है. इस प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा फिल्टर मौजूद हैं. Triller पर यूजर्स टॉप ट्रेडिंग गानों को अपने वीडियो में म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Whatsapp पर Fake News से हैं परेशान? निजात दिलाने के लिए आया नया फीचर