नई दिल्ली: यूजर्स की जरूरत के हिसाब से इस समय टेलिकॉम कंपनियां इस समय तरह-तरह के डाटा प्लान्स लेकर आ रही हैं.इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ आपके बजट में फिट होंगे बल्कि इनमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट डाटा भी मिलता है . आइये जानते हैं.


Jio का 349 रुपये का प्लान


जियो के 349 रुपये वाले प्लान में हर दिन तीन जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके प्लान के तहत यूजर्स को कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा. हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps की हो जाएगी. जियो के इस पैक में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉल करने के सुविधा मिल रहा है. इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स की FUP है. इसके प्लान के तहत हर दिन 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे. साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है.


Airtel का 349 रुपए वाला प्लान


एयरटेल भी यूजर्स के लिए 349 रुपये में प्लान पेश कर रहा है. हालांकि जियो के मुकाबले एयरटेल इतने रुपये में थोड़ा कम डेटा दे रहा है. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है.साथ ही 100 एसएमएस फ्री भी कर सकते हैं. एयरटेल के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग करने की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा इस प्लान में अमेजन प्राइम के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम और विंक म्यूजिक की भी मेंबरशिप मिलती है. ये प्लान 28 दिन तक वैलिड रहेगा.


अगर आप ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो ये Airtel और Jio के ये दोनों प्री-पेड रिचार्ज प्लान्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं. लेकिन आप उसी ब्रांड को चुने जिसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिले.


यह भी पढ़ें 



Tech Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें हमेशा ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान